13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब से बरामद हुआ युवक का शव, हत्या की आशंका

बिरनी प्रखंड के जुठहाआम मोड़ के कुम्हारबांध तालाब से शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन, एसआई जितेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर तालाब से शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.

बिरनी.

बिरनी प्रखंड के जुठहाआम मोड़ के कुम्हारबांध तालाब से शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचे भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन, एसआई जितेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर तालाब से शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.

शौच को आये लोगों ने तालाब में तैरता शव देखा :

मृतक युवक भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर के चोतरी महतो का पुत्र पांचू यादव (40) बताया जाता है. वह जुठहाआम के पास घर बनाकर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रह रहा था. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि सुबह शौच करने कुछ लोग तालाब आये तो वहां तैरते शव को देखकर हो-हल्ला कर लोगों को जानकारी दी.

मुंबई में करता था काम :

बताया जाता है कि मृत युवक मुंबई में एक होटल में मजदूरी करता था और दो वर्ष पर गत 19 जुलाई को धनरोपनी को ले घर आया था. नौ सितंबर को मुंबई जाने के लिए उसका टिकट तैयार था. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को तालाब में डाल दिया गया. युवक की गर्दन के ऊपर व हाथ में चाकू से प्रहार करने की बात सामने आ रही है. मृतक के शरीर में गंभीर जख्म भी हैं.

मृतक की पत्नी का कहना है : मृतक की पत्नी मुंद्रिका देवी ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम छह बजे से पति घर नहीं आये थे. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह घर से सात सौ मीटर दूर पूरब में स्थित एक तालाब से शव बरामद किया गया. बताया कि पति का किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना के बाद मृतक के दो छोटे-छोटे पुत्र पुत्री व वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोगों में शोक का माहौल है.

प्रथम दृष्टया हत्या मामला : ओपी प्रभारी :

भरकट्टा ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की गर्दन पर व हाथ में गंभीर जख्म हैं. शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें