Giridih News :सदर अस्पताल में पड़ा रहा शव, पुलिस ने शीत गृह में रखवाया
Giridih News :गिरिडीह सदर अस्पताल के वेटिंग एरिया में एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला. शुक्रवार की सुबह से शाम हो गया तो अस्पताल के कर्मियों ने इसकी चर्चा शुरू की. बताया गया कि शव गुरुवार की रात ही अस्पताल में लाया गया था.
पीरटांड़ में गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत गिरिडीह सदर अस्पताल के वेटिंग एरिया में एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला. शुक्रवार की सुबह से शाम हो गया तो अस्पताल के कर्मियों ने इसकी चर्चा शुरू की. बताया गया कि शव गुरुवार की रात ही अस्पताल में लाया गया था. उस वक्त अस्पताल में शव साथ कई लोग भी थे. लेकिन कुछ देर के बाद से ही इसके आसपास कोई दिखाई नहीं दिया और तब से शव अस्पताल में पड़ा हुआ है. बता दें कि बीते गुरुवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में ट्रक की चपेट में दो लोग घायल हो गये थे. इसके बाद पीरटांड़ पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. इसमें एक की मृत्यु हो गयी थी. वहीं, एक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया था. तब से ही इसका शव सदर अस्पताल के वेटिंग एरिया में पड़ा हुआ था. जब मामले की जानकारी पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार को हुई, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को सदर अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया. पीरटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि शव के साथ जो भी लोग आये हुए थे, वे सभी वापस चले गये. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल उसके शव को सदर अस्पताल के शीतगृह में 72 घंटों के लिए रखवा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है