23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :जांच में बिना अनाज दिये अंगूठा लगाने का मामला उजागर

Giridih News :बिरनी प्रखंड की मंझिलाडीह पंचायत की डीलर सरिता देवी व उसके पति ग्रामीण डाक सेवा के रूप में कार्यरत सुरेंद्र रजक के द्वारा बिना अनाज दिए कार्डधारियों से ई-पोस मशीन में अतिरिक्त अंगूठा लगवाकर अनाज उठाव कराने का मामले का खुलासा हो गया है.

बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह पंचायत का मामला

कार्डधारियों ने अनाज नहीं मिलने पर डीलर पति की पिटाई की थी

बिरनी प्रखंड के मंझिलाडीह पंचायत की डीलर सरिता देवी व उसके पति ग्रामीण डाक सेवा के रूप में कार्यरत सुरेंद्र रजक के द्वारा बिना अनाज दिए कार्डधारियों से ई-पोस मशीन में अतिरिक्त अंगूठा लगवाकर अनाज उठाव कराने का मामले का खुलासा हो गया है. प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह जेएसएस सुरेंद्र कुमार यादव रविवार को प्रमुख रामू बैठा, मुखिया सत्येंद्र राउत, पंसस टेक नारायण पंडित के साथ जांच करने डीलर के दुकान पहुंचे. जांच के क्रम उपस्थित आक्रोशित कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ शिकायत किया. कार्डधारियों ने कहा कि डीलर की जगह उसका पति पीडीएस दुकान संचालित करता है. डीलर का पति कार्डधारियों को बिना अनाज दिये अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया. एक माह का नहीं, बल्कि तीन व चार माह का राशन बकाया है. सभी कार्डधारियों को बकाया राशन का डीलर ने पर्ची भी दिया है. अंगूठा नहीं लगाते हैं, तो डीलर का पति धमकी देता है कि अगले माह राशन नहीं मिलेगा या फिर राशन कार्ड रद्द हो जायेगा. डीलर की धमकी व विश्वास पर अंगूठा लगाते हैं. वहीं, विभाग के अधिकारी से कार्डधारियों पूछते हैं, तो वह कहते हैं कि डीलर के पास सभी माह अनाज जा रहा है. डीलर के पास अनाज नहीं पहुंचता तो अतिरिक्त अंगूठा क्यों लेते हैं. जब राशन मांगते हैं, तो दुर्व्यवहार किया जाता है. कार्डधारियों ने एमओ व प्रमुख से बकाया राशन का पर्ची दिखायी. कहा कि शनिवार को राशन लेने पहुंचे तो डीलर के पति सुरेंद्र ने नवंबर माह का सिर्फ अनाज देना शुरू किया. बकाया राशन मांगने पर अपशब्द का प्रयोग किया. इसके बाद एक कार्डधारी ने आक्रोश में आकर डीलर के पति को पीट दिया. आक्रोश को देखते हुए डीलर दुकान बंद कर घर चला गया.

अंगूठा लगवा अनाज नहीं देना बड़ा अपराध : एमओ

कार्डधारियों की बात सुन व पर्ची देख एमओ व प्रमुख मुखिया पंसस भी शांत हो गये. एमओ ने कहा कि कार्डधारियों ने जो भी शिकायत सही मिली है. डीलर से फिलहाल नवम्बर माह का राशन तुरंत कार्डधारियों के बीच वितरण करने को कहा गया है. साथ ही जितने माह का राशन कार्डधारियों का बकाया है, उसे भी देने का निर्देश दिया गया है. कहा कि डीलर द्वारा कार्डधारी से अतिरिक्त अंगूठा लगाकर अनाज नहीं देना सबसे बड़ा अपराध है. डीलर के खिलाफ जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजी जायेगी. वहीं प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि विभाग के लापरवाही के कारण डीलर व कार्डधारियों में विवाद हो रहा है. डीलर को सभी माह का राशन देना होगा. अतिरिक्त अंगूठा लगवाना अपराध है.

ग्रामीणों ने लगाया राशन वितरण में हेरफेर करने का आरोप

रविवार को गिरिडीह सदर प्रखंड की बजटो पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने पीडीएस संचालकों द्वारा एक माह का राशन का हेरफेर करने का आरोप लगाया है. लोगों ने तत्काल राशन का वितरण करने की मांग की है. इसको लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता स्थानीय जितेंद्र वर्मा व संचालन घनश्याम वर्मा ने किया. फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव, जनार्दन साव सहित कई लोग मौजूद थे. लोगों ने कहा कि नवंबर माह में अंगूठा लगवाकर सिर्फ चना दाल दिया गया, लेकिन ऑनलाइन में चावल भी निकल गया है. राजेश यादव ने कहा कि सरकार को सभी वार्ड में राशन दुकान खुलनी चाहिये. साथ ही राशन डीलराें का भी पर्याप्त मानदेय फिक्स कर राशन वितरण में चोरी रोकने की गारंटी होनी चाहिए. बैठक में संजय यादव, जालंधर यादव, भिखारी राय, लखन यादव, दिलीप यादव, सोमर राय, संतोष यादव, हुसैन अंसारी, मंजूर अंसारी, सलेक्ट अंसारी, तिलक दास, राजेश यादव, केदार सिंह, अनिल यादव, कामेश्वर सिंह, दिलीप वर्मा, महेंद्र यादव, गणेश दास, राजेंद्र दास, बासदेव मंडल, दिनेश मंडल, दिनेश तुरी, रामदेव तुरी, श्यामसुंदर मंडल, गोविंद राय, जागेश्वर दास, लेखो तुरी, देवनारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें