जनता के सवालों का जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा : विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री ने आगामी चुनाव में एमडीए को स्पष्ट बहुमत का किया दावा
प्रतिनिधि, गिरिडीह.
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री सह गिरिडीह जिला अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र के क्लस्टर प्रभारी विजय शर्मा ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. इस सरकार ने जनता से जो भी वादा किया, उसे पूरा नहीं किया. इसलिए जनता अब पूछ रही है कि मिला क्या? जनता के इन सवालों का जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देना होगा. ये बातें श्री शर्मा ने रविवार को भाजपा जिला मंत्री शालिनी बैसखियार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.युवकों को ना नौकरी मिली और ना बेरोजगारी भत्ता :
श्री शर्मा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जनता भी हेमंत सरकार से सवाल पूछने के लिए तैयार है. श्री शर्मा ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ना तो नौकरी दी और ना ही बेरोजगारी भत्ता. इसके अलावा अन्य कई घोषणाएं महज घोषणा साबित हुई हैं. झारखंड में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा रहने के बाद भी यहां का समुचित विकास नहीं हो पाया है.झामुमो, कांग्रेस व राजद परिवारवाद की पार्टी :
उन्होंने कहा कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां पर विकास की गति तेज है. भाजपा सरकार जनता का विकास चाहती है. अन्य पार्टी सिर्फ सत्ता पाने के लिए व्याकुल रहती है. झामुमो, कांग्रेस व राजद परिवारवाद की पार्टी है. इन दलों को यह चिंता रहती है कि पिता के बाद पुत्र कैसे सत्ता में आयें. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के सभी विस क्षेत्र में सांगठनिक समीक्षा के उपरांत चुनाव की तैयारी के बाबत भाजपा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये गये हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, विनय कुमार सिंह, जयप्रकाश मंडल, शालिनी बैसखियार, प्रकाश दास, विभाकर पांडेय, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. इसके बाद श्री शर्मा कोडरमा के लिए रवाना हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है