सीओ ने ईंट भट्ठा को हटाने का दिया निर्देश

. बिरनी सीओ सारांश जैन ने बिरनी प्रखंड के पेशम अड़वार मैदान खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 221 रकबा 10.62 एकड़ व खाता नंबर 99 प्लॉट नंबर 222 रकबा 4.02 एकड़ जमीन पर कई लोगों द्वारा बिना अनुमति लिए बनाये जा रहे ईंट भट्ठाे को हटाने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:33 PM

बिरनी.

बिरनी सीओ सारांश जैन ने बिरनी प्रखंड के पेशम अड़वार मैदान खाता नंबर एक प्लॉट नंबर 221 रकबा 10.62 एकड़ व खाता नंबर 99 प्लॉट नंबर 222 रकबा 4.02 एकड़ जमीन पर कई लोगों द्वारा बिना अनुमति लिए बनाये जा रहे ईंट भट्ठाे को हटाने का निर्देश दिया है. सीओ ने बताया कि पेशम के 10लोग डेगन चौधरी, जगदीश प्रसाद वर्मा, शंकर महतो, किसुन महतो, मुन्ना महतो, नकुल वर्मा, भीम वर्मा, सुखदेव महतो, परमेश्वर चौधरी, अरुण प्रसाद वर्मा को नोटिस देकर ईंट भट्ठा को दो दिन के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि बिना अनुमति का ईंट भट्ठा लगाया गया है, जो अनुचित है. विधि व्यवस्था की दृष्टि से ईंट भट्ठा को जल्द हटाया जाना आवश्यक है. बता दें कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आगामी 16 मई की सुबह 8 बजे उक्त स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे. सुरक्षा व भीड़ को देखते हुए ईंट भट्ठा को हटाने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version