पिहरा बाजार पहुंच पथ की स्थिति जर्जर, आवाजाही में परेशानी

पिहरा बाजार के पहुंच पथ की स्थिति जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उक्त पथ का निर्माण एक दशक पूर्व करवाया गया था. यह सड़क वर्तमान में गड्ढों में तब्दील हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:23 PM

पीडब्ल्यूडी सड़क से एक किमी पर है बाजार

इंडियन बैंक समेत कई स्कूल व पिकेट भी है सड़क किनारे

गावां.

पिहरा बाजार के पहुंच पथ की स्थिति जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उक्त पथ का निर्माण एक दशक पूर्व करवाया गया था. यह सड़क वर्तमान में गड्ढों में तब्दील हो गयी है. सड़क पर बनी पुलिया भी काफी जर्जर हो गयी. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पीडब्ल्यूडी पथ से पिहरा बाजार की दूरी लगभग एक किमी है. पिहरा बाजार में इंडियन बैंक, प्लस टू उवि, सरस्वती शिशु विद्या मंत्री, हाट व पुलिस पिकेट समेत कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थित हैं. लोगों को आवश्यक सामानों की खरीद बिक्री के लिए इसी सड़क से आवाजाही करना पड़ता है. वर्षा होने पर गड्ढों में पानी के जमा होने से बाजार तक आने में लोगों को काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. मालवाहक वाहन उक्त पथ में जान जोखिम में डालकर पिहरा बाजार तक आते हैं. मामले को ले स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से आग्रह भी किया, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

क्या कहते हैं लोग

पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक परेशानी का सामना स्कूली बच्चों हो होता है. बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में जल जमाव होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जनप्रतिनिधियों को इस दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए.

डॉ शशिभूषण विश्वकर्मा

सड़क 10 वर्ष पूर्व विधायक मद से बनी थी. वर्तमान में यह सड़क काफी जर्जर हो चुका है. यह सड़क काफी व्यस्त रहती है. लोग बाजार आने के लिए इसी सड़क का प्रयोग करते हैं. सड़क की मरम्मत नहीं होने से इसकी स्थिति जर्जर हो गयी है. इस दिशा में ठोस पहल के जरूरत है.

वीरेंद्र कुमार आर्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version