25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :नल जल योजना : अधूरा कार्य छोड़ संवेदक गायब, ग्रामीण परेशान

Giridih News :केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल की व्यवस्था को ले जल नल योजना चला रखी है, पर विभागीय शिथिलता एवं संवेदक की मनमानी के कारण यह कागजों पर ही सिमट कर रह गयी है. यही हाल प्रखंड के घाटकुल पंचायत का है.

लापरवाही. कहीं स्ट्रक्चर के पास गिर रहा पानी, तो कहीं पाइप का ठिकाना नहीं

सात गांवों में 52 बोरिंग, कई अनुपयोगी

पंचायत में किसी के घर तक नहीं पहुंचा है पानी

मामला घाटकुल पंचायत का

केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल की व्यवस्था को ले जल नल योजना चला रखी है, पर विभागीय शिथिलता एवं संवेदक की मनमानी के कारण यह कागजों पर ही सिमट कर रह गयी है. यही हाल प्रखंड के घाटकुल पंचायत का है. यहां संवेदक बुद्धा कंस्ट्रक्शन योजना का आधा-अधूरा कार्य कर गायब है. इस निमित्त पंचायत के घाटकुल, आहारडीह, मड़वाटांड़, बक्सी गरजा, भंडर कुंडा, लेदो, सोनाजोरी गांव में कुल 52 बोरिंग की गयी है, पर इनमें से कई स्थान पर बोरिंग डेड है. यही नहीं, कुछ स्थानों पर स्ट्रक्चर लगा कर टंकी लगायी गयी है और कुछ जगह महज स्ट्रक्चर लगा कर छोड़ दिया गया है. यही नहीं, अधिकांश गांवों में पाइप और स्टैंड पोस्ट भी नहीं लगाये गये हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मो.शमशेर, मो.मुर्तजा, मो.हबीब, मो.सफरुल, मो.इमरान, मो. रिजवान आदि ने काम की लापरवाही से नाराजगी जतायी है.

विवाद की भेंट चढ़ी नल जल योजना

सूत्रों की मानें तो नल जल योजना के संवेदक एवं पेटी ठेकेदार के बीच कार्य एवं राशि भुगतान के सवाल को लेकर विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि पेटी ठेकेदार बोरिंग, स्ट्रक्चर एवं योजना से जुड़े सामानों को पंचायत स्थित गोदाम से उठाकर अपने घर ले गया. इसके बाद से पंचायत में योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है.

कार्य अधूरा छोड़ गायब है संवेदक : मुखिया

घाटकुल के मुखिया अब्दुल हफीज ने कहा कि पंचायत में अधिकांश बोरिंग डेड हो चुकी है. कहीं स्ट्रक्चर व टंकी तो लगे हैं, पर पाइप नहीं बिछी है. कहा कि बीते छह माह से संवेदक भी आधा-अधूरा कार्य छोड़ कर गायब है.

संवेदक को काम पूरा करने को कहा गया है : एसडीओ

पीएचईडी के एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि कतिपय कारणों से बुधुडीह एवं घाटकुल में नल जल योजना का कार्य ठप था. फिलहाल बुधुडीह में कार्य शुरू किया गया है. कहा कि संवेदक को घाटकुल पंचायत में भी अविलंब कार्य शुरू कर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

(समशुल अंसारी, गांडेय)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें