19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य अधूरा छोड़ संवेदक गायब, ग्रामीण परेशान

एक वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में उम्मीद जमी कि अब सड़क की दशा में सुधारेगी. आनन-फानन में कार्य शुरू हुआ, लेकिन कुछ महीने बाद संवेदक कार्य छोड़ कर गायब हो गया.

गांडेय. एक वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में उम्मीद जमी कि अब सड़क की दशा में सुधारेगी. आनन-फानन में कार्य शुरू हुआ, लेकिन कुछ महीने बाद संवेदक कार्य छोड़ कर गायब हो गया. आलम यह है कि बरसात के पूर्व सड़क नहीं बनी, तो राहगीरों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है. मामला गिरिडीह जामताड़ा मार्ग से दुखिया महादेव मंदिर भाया झरघट्टा तक सड़क सौंदर्यीकरण का है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल गिरिडीह 11.9 किमी सड़क सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया. इसकी प्राक्कलित राशि 861.50 लाख है. पांच वर्ष तक अनुरक्षण की राशि 124.75 लाख है. मालूम रहे कि काम 30 मई 2023 को शुरू हुआ. लेकिन, कुछ दिन कार्य करने के बाद संवेदक गायब है. इससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के दोनों ओर मिट्टी डाल कर छोड़ दिये जाने से बरसात में आवाजाही में काफी परेशानी होगी. लोगों ने बरसात के पूर्व सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है. 29 नवंबर तक काम करना है पूरा वैसे तो कार्य एक वर्ष पूर्व शुरू हुआ है और कार्य पूर्ण करने की तिथि 29 नवंबर है, लेकिन पिछले तीन-चार माह से कार्य बंद रहने के कारण लोग निराश हैं. हालांकि संवेदक श्री मंडल स्टोन प्रोडक्ट प्रालि के प्रतिनिधि एच मंडल ने बताया कि उक्त सड़क में कुछ स्थान पर पीसीसी, कहीं पुलिया व गार्डवाल का भी निर्माण होना है. इसको लेकर विभाग को रिवाइज प्राक्कलन के लिये पत्राचार किया गया है. कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्य शुरू कराया जायेगा. नवंबर तक कार्य पूर्ण करने का दिया गया है निर्देश : जेई : कनीय अभियंता फैयाज अहमद ने कहा कि सड़क को नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. काम बंद होने के सवाल पर कहा कि पीसीसी व गार्डवॉल का कार्य हो चुका है. पिचिंग मशीन व लैब टेस्ट का कार्य बाकी है. इसके कारण कार्य रुका हुआ है. रिवाइज व वेरिफाई रिपोर्ट आने के बाद कार्य पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें