27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया कार्य का विरोध करने पर संवेदक ने दी धमकी

गोलगो पंचायत में नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर छानबीन कर रहे पंचायत समिति सदस्य के पति को संवेदक और उसके मुंशी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है.

बेंगाबाद.

गोलगो पंचायत में नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर छानबीन कर रहे पंचायत समिति सदस्य के पति को संवेदक और उसके मुंशी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. मामले को ले पंसस पिंकी कुमारी ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पंसस ने कहा है गोलगो पंचायत के विभिन्न गांव में नल जल योजना का कार्य लॉर्ड बुद्धा कंस्ट्रक्शन कर रही है. उन्हें ग्रामीणों से जानकारी मिली कि पाइपलाइन, बोरिंग से लेकर टंकी निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. अभी तक किसी घर में पानी भी ठीक से नहीं पहुंचाया गया है. शिकायत मिलने पर उनके पति राजेश कुमार दास शनिवार की दोपहर छानबीन के लिए पारडीह गांव पहुंचे. छानबीन के दौरान वहां मौजूद कर्मियों से पूछताछ की तो कर्मियों ने संवेदक को फोन कर दिया. इसके बाद संवेदक और उसके मुंशी फोन पर उनके साथ गाली-गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी. कहा कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारने में गड़बड़ी की छानबीन करने मात्र से संवेदक घबरा गये हैं और कार्य सुधारने की बजाय धमकी देने लगे हैं. कहा कि मामले को पंस की बैठक में भी उठाया जायेगा. इधर जिस नंबर से फोन किया गया था उससे संपर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया. वहीं, आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें