सरिया प्रखंड के गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
सरिया.
भाजपा की कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने सरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घुठियापेसरा, दुर्गी, खौराटांड़, कर्णोडीह, रेहाटांड़, चौराटांड़, नगर केशवारी, केशवारी, परसिया, चौधरीडीह, सिंगदाहा, बागोडीह, उर्रो, फकिरापहरी व नावाडीह में लोगों से संपर्क किया. उन्होंने जनता के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियां रखी. कहा कि मोदी सरकार ने हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलिंडर व चूल्हा, जनधन योजना के तहत बैंकों से जोड़ने, प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा, किसानों को किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज समेत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलायी. पानी, बिजली, सड़क का पूरे देश में जाल बिछाया. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं. आप सबों का सहयोग, आशीर्वाद और स्नेह मिलता रहा तो आगे भी देश विकास के राह पर आगे बढ़ेगा. कहा कि अबकी बार 400 पार तथा लहर नहीं ललकार है. फिर भाजपा की सरकार है नारा बुलंद करें. जनसंपर्क में बरकठ्ठा विधायक अमित यादव, बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे विधानसभा प्रभारी हरीश श्रीवास्तव, अध्यक्ष अजय यादव, पवन पांडेय, महेश मोदी, अमित आनंद, प्रयाग महतो, निर्मल भारती, नरेश पासवान, बिनोद पांडेय, राजू पांडेय, चिंतामणि मंडल, धीरेन पासवान, मनीष मंडल, टिंकू साव, प्रह्लाद सिंह, बबलू मंडल, पिंटू मोदी, दीपक साव, केदार मोदी, मनोज मोदी, रोहित, राजकुमार मोदी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है