Giridih News : सरिया थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बगोदरडीह के मोहंडरा गांव के पति-पत्नी की मौत हो गयी. इसे लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. एक साथ दोनों का जनाजा उठा. घटना से हर कोई हतप्रभ और मर्माहत था. जनाजा उठते ही सभी की आंखें नम हो गयीं.पति के शव को बगोदरडीह स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी. जनाजे में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. मृत दंपत्ति अपने पीछे पुत्र इकबाल अंसारी, शहबान अंसारी, बहू, पोता समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मुमताज अंसारी अपनी पत्नी के साथ बाइक से बगोदर थाना क्षेत्र के ही देवराडीह अपने ससुराल गये थे. ससुराल से लौटने के बाद गुरुवार की शाम बगोदर-सरिया के पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाने के बाद बगोदर की ओर लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक बस उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गयी. घटनास्थल पर ही दंपति की मौत हो गयी. बता दें कि मृतक मुमताज अंसारी ट्रक ड्राइवर थे. वह यूपी के आगरा में ट्रक चलाते थे. कुछ ही पहले ही वह अपने गांव आये थे. घटना के बाद दंपति के शव को सरिया पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. दं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है