Giridih News: दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है मुख्य पथ पर झूलता हाइटेंशन तार

नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर छह के बोड़ो स्थित आनंद नगर मुख्य सड़क पर झूलता हुआ हाइटेंशन तार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. सड़क से मात्र दस फीट ऊपर झूल रहे तार को ठीक कराने की लंबे समय से मांग का जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:10 PM
an image

गिरिडीह. नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर छह के बोड़ो स्थित आनंद नगर मुख्य सड़क पर झूलता हुआ हाइटेंशन तार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. सड़क से मात्र दस फीट ऊपर झूल रहे तार को ठीक कराने की लंबे समय से मांग का जा रही है. लेकिन विभागीय पहल नहीं होने से कभी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. चतरा के एलडीएम सह स्थानीय निवासी रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी व्यस्तम मार्ग है. स्कूली बच्चे पैदल इस रास्ते से होकर गुजरते रहते हैं. पास में ही संत जोसेफ स्कूल भी है. स्थानीय बच्चे यहां खेलकूद भी करते रहते हैं. इस कारण सड़क की ओर झूलते हुए तार से काफी भय बना रहता है. कहा कि लंबी दूरी पर पोल गाड़ा गया है. इस कारण तार झूल रहा है. अगर बीच में एक पोल और लगा दिया जाये है तो समस्या नहीं होगी.

खटाल संचालक के दो मवेशियों की जा चुकी है जान

स्थानीय निवासी सह खटाल संचालक सुजीत शर्मा ने कहा कि जर्जर व झूलते हुए तार के कारण उनकी दो मवेशियों की मौत बीते दिनों हो गयी. इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है. इस कारण पुराने झूलते हुए जर्जर तार को ठीक नहीं किया जा रहा है, जबकि पोल भी नहीं गाड़ा जा रहा है. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में ठोस पहल की मांग की है ताकि कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके.

पोल व तार को कराया जायेगा दुरुस्त : जेई

विद्युत विभाग के जेई अमित कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 6 स्थित बोड़ो के आनंद नगर में तार सड़क की ओर झूलने व बीच में एक पोल गाड़ने की आवश्यकता के बाबत सूचना मिली है. कहा कि मिस्त्री को निर्देशित कर दिया गया है. शीघ्र ही उसे दुरुस्त कर दिया जायेगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version