29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगारी नाला के पास पलाश के पेड़ से फंदे पर झूलते मिले शव की हुई शिनाख्त

गुरुवार को बंदगारी नाला के पास पलाश के पेड़ में फांसी के फंदे में झूलती मिली लाश की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुगरी गांव निवासी नकुल यादव (35) के रूप में हुई. वे अपने जीजा की हत्या के आरोप में अभियुक्त है.

गुरुवार को बंदगारी नाला के पास पलाश के पेड़ में फांसी के फंदे में झूलती मिली लाश की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुगरी गांव निवासी नकुल यादव (35) के रूप में हुई. वे अपने जीजा की हत्या के आरोप में अभियुक्त है. जो पुलिस पकड़ से बचने के लिए गांडेय थाना क्षेत्र के बंधाबाद गांव स्थित अपने ससुराल में ही कुछ महीनों से रह रहा था. इधर थाना पहुंचे परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ हत्या कर फांसी में लटका देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. जबकि मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर चौकीदार के फर्दबयान के आधार पर यूडी कैस दर्ज की गई है. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी गई है. मृतक अपने पीछे चार छोटे बच्चे छोड़ गए हैं.

अपने जीजा की हत्या का नामजद आरोपी था नकुल

बताया जाता है कि गुनियाथर थाना क्षेत्र के धावाटांड़ निवासी यमुना यादव की उसके ससुराल गुनियाथर में फांसी के फंदे में झूलता हुआ शव मिला था. इस मामले को लेकर 10 जनवरी 2024 को भेलवाघाटी में कांड अंकित हुआ था. इसमें नकुल यादव और उसके भाई सहित अन्य आरोपी बनाया गया था. नकुल यादव के भाई फिलहाल जेल में बंद है. नकुल यादव पुलिस पकड़ से बचने के लिए अपने ससुराल गांडेय थाना क्षेत्र के बंधाबाद में रह रहा था. परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व वे अपनी बहन के घर धमनमारा जाने के लिए भाड़े के वाहन से निकला था. वे वहां नहीं पहुंचे.

इस बीच गुरुवार को उसकी लाश बंदगारी नाला के पास पलाश के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी के फंदे में झूलता मिला. इस संबंध में मृतक के पिता रितो यादव ने धावाटांड़ गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर फांसी में लटका देने का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन दी है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा मृतक के पॉकेट में मिले सुसाइड नोट के आधार पर यूडी केस दर्ज की गई है. परिजनों ने भी आवेदन देकर बदले की भावना से हत्या करने का आरोप लगाया है जिसकी जांच चल रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें