Giridih News:विभाग ने पांच एमवीए का पुराना ट्रांसफॉर्मर दिया, परेशानी बढ़ी

Giridih News:गांडेय पावर सब स्टेशन में खराब पड़े गांडेय फीडर के पांच एमबीए के ट्रांसफॉर्मर के बदले विभाग मे पुराना ट्रांसफार्मर थमा कर पल्ला झाड़ लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:28 PM

गांडेय पावर सब स्टेशन के पांच ट्रांसफॉर्मर के भरोसे छह फीडरों में हो रही विद्युतापूर्ति

नो लोड पर रख दिया गया है पुराने ट्रांसफार्मर को

गांडेय.

गांडेय पावर सब स्टेशन में खराब पड़े गांडेय फीडर के पांच एमबीए के ट्रांसफॉर्मर के बदले विभाग मे पुराना ट्रांसफार्मर थमा कर पल्ला झाड़ लिया है. आलम यह है कि पावर हाउस में आवंटित पुराने पांच एमबीए के ट्रांसफॉर्मर को नो लोड में रख गया है. मिस्त्री बाकी के पांच ट्रांसफार्मर से ही छह फीडरों में बिजली आपूर्ति करने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार गांडेय पावर सब स्टेशन से गांडेय, सिजुआ, अहिल्यापुर, बरियारपुर, ताराटांड़ व देवपुर फीडर में विद्युत आपूर्ति की जाती है. पिछले दिनों गांडेय फीडर का पांच एमवीएम का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से विद्युतापूर्ति अनियमित हो गयी थी. जनप्रतिनिधियों के दबाव में विभाग ने पांच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर के नाम पर पुराना ट्रांसफार्मर थमा दिया. इस ट्रांसफॉर्मर से लोड नहीं लेने के कारण इसे नो लोड में रखा गया है. यहां स्थापित अन्य पांच ट्रांसफॉर्मर से ही सभी फीडरों में विद्युतापूर्ति की जा रही है.

किसी तरह हो रही विद्युतापूर्ति

पांच ट्रांसफॉर्मर से छह फीडरों में विद्युतापूर्ति के कारण सभी फीडरों में नियमित विद्युतापूर्ति संभव नहीं है. विभागीय कर्मी व बिजली मिस्त्री किसी तरह सभी फीडरों में आपूर्ति करने का प्रयास करते हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक बिजली मिस्त्री ने बताया कि बिना नये पांच एमवीएम के ट्रांसफार्मर के निर्बाध विद्युतापूर्ति संभव नहीं है. इसके बाद भी वे लोग किसी तरह सभी फीडर को नियमित बिजली देने की दिशा में प्रयासरत हैं.

जल्द ही दुरुस्त होगी व्यवस्था : कनीय अभियंता

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता श्याम सुंदर राम ने कहा कि पांच एमवीए के खराब ट्रांसफॉर्मर के बदले दूसरा ट्रांसफॉर्मर आवंटित किया गया है, जिसे नो लोड पर रखा गया है. कहा कि पावर हाउस की क्षतिग्रस्त बाउंड्री की मरम्मत के बाद पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से विद्युतापूर्ति की जायेगी. वर्तमान में सभी फीडरों में बिजली चालू है. नो लोड पर रखे ट्रांसफॉर्मर को चालू कर व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version