मृतक के आश्रित को मिला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक चिचाकी शाखा ने प्रधानमंत्री सड़क बीमा योजना के तहत एक मृतक के आश्रित को दो लाख के चेक दिया.
सरिया. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक चिचाकी शाखा ने प्रधानमंत्री सड़क बीमा योजना के तहत एक मृतक के आश्रित को दो लाख के चेक दिया. बता दें कि सरिया प्रखंड क्षेत्र के चीरूवां पंचायत के कपिलो (सिरसीडीह टोला) निवासी शिक्षक कन्हैया प्रसाद यादव की मौत 28 जून 2023 को सड़क दुर्घटना में देवघर में हो गयी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत झारखंड ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवाया था. दुर्घटना में हुई मौत के पश्चात आश्रितों ने लाभ के लिए आवेदन दिया था. इसके आलोक में मृतक की पत्नी अनीता यादव को बैंक प्रबंधक शिवपूजन राम ने दो लाख का चेक सौंपा. बैंक प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष बीस रुपये की राशि ग्राहक के बैंक खाते से बीमा कंपनी को जाता है. इसी योजना के तहत मृतक कन्हैया प्रसाद यादव की पत्नी को यह लाभ प्राप्त हुआ. प्रवासी मजदूर के परिजनों को मिली मुआवजा राशि बगोदर. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बरांय (भेलवाटांड़) के प्रवासी मजदूर जगदीश महतो (36 वर्ष) की मौत पांच मई को अजमेर राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. जगदीश अजमेर में ट्रांसमिशन लाइन में काम करता था. आठ माह पूर्व वह काम करने गया था. इसी दौरान पांच मई को सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी थी. वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और माता-पिता छोड़ गया. श्रमिक अनुदान राशि के तहत 50 हजार रुपये मृतक की पत्नी कलावती कुमारी के खाते में भेजी गयी है. परिजनों को बताया गया कि आगे की प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद डेढ़ लाख रुपये सरकार देगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल, महेंद्र कुमार, अब्दुल कलाम अंसारी, राजेश महतो, सुरेश कुमार, संदीप महतो, दिलीप महतो, चंदेश्वर महतो, महेंद्र साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है