Giridih News :उप मुखिया ने बीडीओ को दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग

Giridih News :देवरी प्रखंड की कोसोगोंदोदिघी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में भारी अनियमितता के साथ-साथ मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:59 PM

देवरी प्रखंड की कोसोगोंदोदिघी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में भारी अनियमितता के साथ-साथ मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत उप मुखिया संजय राय ने बीडीओ को आवेदन देकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी.

एक ही योजना में कई बार निकासी के कई मामले : शिकायतकर्ता उप मुखिया ने पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में योजना स्थल पर बगैर शिलापट्ट लगाये एक ही योजना में कई बार राशि निकासी कर लेने, नईटांड में लक्ष्मी कुमारी की जमीन पर डोभा निर्माण में निकासी के बाद पुनः इसी डोभा में पिंटू यादव एवं विजय यादव के नाम से भी योजना स्वीकृति करवा कर अवैध ढंग से तीन बार पैसे की निकासी कर ली गयी. किरण देवी, नरेंद्र हाजरा एवं अमरेंद्र हाजरा की जमीन पर डोभा निर्माण किये बगैर अवैध ढंग से राशि निकासी कर ली गयी है. प्रमोद सिंह के नाम से स्वीकृत डोभा में पुरानी योजना को दिखा कर अवैध निकासी कर ली गयी है. करीब 80 प्रतिशत योजना ठेकेदारी से करवाई गई है. सुनील साव, देवनारायण राणा, तिलक साव, अहिल्या देवी, रोहित साव के जमीन पर टीसीबी का कार्य करवाये बगैर राशि निकासी कर ली गयी. मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना कें लिए स्थल का जियो टैगिंग करने के नाम पर लाभुकों से 20-25 हजार रु की वसूली करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने उक्त सभी योजनाओं की जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

बताया जा रहा, सभी योजनाएं पूर्व की : बताया कि तीन माह पूर्व भी इस मामले शिकायत की गयी थी, पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार संत ने शुक्रवार को बताया कि सभी योजनाएं उनके पदस्थापन के पूर्व की है. जांच में आवश्यकतानुसार अधिकारियों के समक्ष सभी योजनाओ की संचिकाएं प्रस्तुत कर दी जायेंगी. मुखिया धनेश्वर यादव ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के पूर्व की योजनाओं की सूची तैयार कर आरोप लगाये जा रहे हैं. सभी योजनाएं तीन वर्ष पूर्व की हैं. जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा. बीडीओ केबी कच्छप ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version