क्वारंटाइन केंद्रों को किया गया सेनेटाइज

गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को समाहरणालय, एसपी ऑफिस, पुराना पुलिस लाइन समेत अन्य क्वारंटाइन केंद्रों को सेनेटाइज किया गया है. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया जा रहा है. वहीं आम लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 5:35 AM

गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को समाहरणालय, एसपी ऑफिस, पुराना पुलिस लाइन समेत अन्य क्वारंटाइन केंद्रों को सेनेटाइज किया गया है. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया जा रहा है. वहीं आम लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. 45562 मास्क व 37831 सेनेटाइजर तैयार :स्वयं सहायता समूह के जरिये अब तक 45562 मास्क व 37831 सेनेटाइजर तैयार कर लिया गया है. एसएचजी समूह द्वारा निर्मित किये जा रहे मास्क व सेनेटाइजर में डब्लयूएचओ के सभी मानकों को ध्यान में रखा गया है. मास्क व सेनेटाइजर के निर्माण को लेकर एसएचजी समूह की महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. हेल्पलाइन नंबर पर लगातार मिल रही है सूचनाएं :जिला नियंत्रण कक्ष के समन्वयक अभिनव कुमार सिन्हा ने बताया कि हेल्पलाइन पर लगातार सूचनाएं मिल रही है.

शिकायतकर्ता को आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं की समस्या को रिकाॅर्ड भी किया जा रहा है और उन्हें वहीं रूके रहने की हिदायत दी जा रही है. इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा स्वच्छ रहने की सलाह भी दी जा रही है. स्थानीय हेल्पलाइन नंबर व संपर्क व्यक्ति का विवरण भी उपलब्ध कराया जा रहा है और राहत केंद्रों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि सूरत जिला प्रशासन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष को जोनवार व क्षेत्रवार केंद्र संचालित किये जाने की सूचना मिली है. इन सुविधा केंद्रों से लोगों को भोजन व अन्य राहत सामग्री मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. डीएसओ ने उदनाबाद में बांटे मास्क व सेनेटाइजर :डीएसओ डाॅ. सुदेश कुमार ने शनिवार को सदर प्रखंड के उदनाबाद में जागृति महिला मंच की पीडीएस दुकान की जांच की. जांच में पाया कि दुकानदार द्वारा वितरण रजिस्टर का संधारण किया गया है और सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जा रहा है. इसके बाद डीएसओ ने आमजनों के बीच मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया. साथ ही डीलर को सख्त हिदायत दी कि ग्राहक को निर्धारित मूल्य पर ही सामान दें. इसके बाद डीएसओ ने परातडीह के पीडीएस दुकान की भी जांच की. उन्हें शिकायत मिल रही थी कि पीडीएस दुकानदार द्वारा ग्राहकों के बीच अनाज वितरण में मनमानी की जाती है. जांच के बाद डीएसओ ने उक्त दुकानदार की दुकान को सील करते हुए उसके लाइसेंस को निलंबित कर दिया और बगल के डीलर मो. फारूख से अनाज लेने का निर्देश दिया.

डीएसओ ने डांड़ीडीह स्थित पीडीएस दुकान की भी जांच की. डीलर संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ आरोप था कि वे ग्राहकों को अप्रैल माह तक का राशन उनके खाते में चढ़ा दिया है, जबकि फरवरी, मार्च माह का ही राशन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही राशन की मात्रा भी कम दी जाती है. डीएसओ ने दुकानदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत दोबारा नहीं मिलनी चाहिए. वाहनों में पर्याप्त कागजात रखने का निर्देश :विभिन्न गांवों से धान उठाव में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के परिचालन के मद्देनजर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने वाहनों में (धान उठाव व चावल आपूर्ति से संबंधित) कागजात रखने का आदेश दिया है. ताकि चेकपोस्ट व थाना द्वारा उक्त आदेश के आलोक में आवागमन की अनुमति दी जा सके. डीसी ने एसपी, एसडीओ व बीडीओ को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी को अपने स्तर से निर्देशित करें. इस संबंध में मुदा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव कुमार मुंद्रा ने डीसी को यह सूचित किया था कि गांवों से धान उठाव के लिए प्रयुक्त होने वाले वाहनों को विभिन्न चेकपोस्ट पर रोक दिया जाता है. इसके बाद डीसी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मेरठ व यूपी से आये दो युवकों को भेजा गया सदर अस्पताल :बाहर व अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को जिला प्रखंड व पंचायत स्तर पर जांच के लिए क्वारंटाइन केंद्र भेजा जा रहा है. शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा आंबेडकर चौक के पास दो युवकों को पकड़कर जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. ये दोनों युवक मेरठ व यूपी से आये थे. इसके बाद यातायात पुलिस ने दोनों युवकों को भोजन भी कराया. जिला प्रशासन सभी लोगों से अपील कर रहे है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और घर में ही रहें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

Next Article

Exit mobile version