गिरिडीह : बाहर से आकर गिरिडीह शहर के अलग-अलग मुहल्लों में रहने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित कर या तो होम क्वारंटाइन करवाया जा रहा है या फिर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीओ रवींद्र कुमार सिन्हा सोमवार की सुबह शहरी क्षेत्र के राजपूत मुहल्ला पहुंचे. दरअसल जिला प्रशासन को मुहल्लों के लोगों द्वारा यह सूचना दी गयी कि एक युवक बिहार से अपने घर लौटा है. इसके बाद सीओ राजपूत मुहल्ला पहुंचे. सीओ श्री सिन्हा ने बताया कि उक्त युवक को चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन इसके बाद भी वह युवक नियमों का पालन नहीं कर रहा था. उक्त युवक के साथ-साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करवाया गया है. इसके अलावा उक्त युवक के घर के पास बांस का बैरियर लगवा दिया गया है.
बिहार से लौटे युवक समेत उनके परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन
गिरिडीह : बाहर से आकर गिरिडीह शहर के अलग-अलग मुहल्लों में रहने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित कर या तो होम क्वारंटाइन करवाया जा रहा है या फिर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीओ रवींद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement