युवक के सीने में फंसी सूई डॉक्टर ने ऑपरेशन से निकाली
गिरिडीह : गिरिडीह के देवनगर निवासी कुमार गौरव के पुत्र गाेवर्धन कुमार (17) के सीने में गुरुवार की रात को सोते वक्त सूई चुभ गयी. शुक्रवार को सीने में फंसी सूई को ऑपरेशन से निकाला गया. युवक के पिता कुमार गौरव ने बताया कि गोवर्धन के सोने से पूर्व उसकी मां पलंग पर बैठकर सूई […]
गिरिडीह : गिरिडीह के देवनगर निवासी कुमार गौरव के पुत्र गाेवर्धन कुमार (17) के सीने में गुरुवार की रात को सोते वक्त सूई चुभ गयी. शुक्रवार को सीने में फंसी सूई को ऑपरेशन से निकाला गया. युवक के पिता कुमार गौरव ने बताया कि गोवर्धन के सोने से पूर्व उसकी मां पलंग पर बैठकर सूई व धागा से कपड़ा सील रही थी. सिलाई के बाद सूई पलंग पर छूट गयी. इसी बीच गोवर्धन उक्त पलंग पर आकर सो गया.
सोने के दौरान पलंग पर छूटी सूई उसके सीने में चुभ गयी. रात भर गोवर्धन दर्द से कराहता रहा. शुक्रवार की सुबह युवक को नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. परंतु डाॅ. अमित गौंड ने जांच के बाद उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया. इस पर व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मी कुमार गौरव ने डाॅ. अमित को आर्थिक व लॉकडाउन में होने वाली परेशानी की दुहाई दी और ऑपरेशन करने का आग्रह किया. 45 मिनट के सफल ऑपरेशन के बाद युवक के सीने से सूई निकाल ली गयी. डाॅ. अमित गौंड ने बताया कि सूई चुभने के तत्काल बाद इलाज कराना चाहिए था.