विधायक की पहल पर हुआ नाली समस्या का समाधान

शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के बाभन टोली के कालीबाबू हाता के मुहल्ले के रहने वाले कई माह से परेशान थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:20 PM

गिरिडीह.

शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के बाभन टोली के कालीबाबू हाता के मुहल्ले के रहने वाले कई माह से परेशान थे. दरअसल कुछ लोगों में आपसी विवाद होने पर सार्वजनिक नाले को बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा व मुहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. लोगों ने कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम व अन्य विभागों मांग की. अंततः गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर रविवार को सीओ मो. असलम व प्रशासन की मौजूदगी में बंद नाले को खोला गया. विधायक श्री सोनू ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत मिल रही थी कि दूषित पानी के जमाव के कारण बीमारी की भी आशंका है. आज नाले को खोल दिया गया, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो. विधायक के आदेश पर जेसीबी पहुंचकर नाली निर्माण को लेकर खुदाई शुरू की. कहा कि जनहित में नाली जरूरी है. मौके पर एसडीएम श्रीकांत यशंवत विसुप्ते, मुफस्सिल थाना श्याम महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version