Giridih News:बैंक व पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ निर्वाची पदाधिकारी ने की बैठक
Giridih News:अनुमंडल सभागार सरिया में शुक्रवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संतोष गुप्ता ने सरिया, बगोदर व बिरनी प्रखंड के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ बैठक की.
प्रत्याशियों के खाते से रुपये की जमा व निकासी की दें जानकारी
अनुमंडल सभागार सरिया में शुक्रवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संतोष गुप्ता ने सरिया, बगोदर व बिरनी प्रखंड के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ बैठक की. मौके पर निर्वाचित पदाधिकारी श्री गुप्ता ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग प्रत्याशियों की हरेक गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए है. इसमें बैंक तथा पेट्रोल पंप कर्मियों के सहयोग की भी आवश्यकता है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में जितने भी प्रत्याशी नामांकन अपना करवा रहे हैं, उन्हें चुनाव खर्च के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए तक खाते से कहीं लेनदेन करना है, जो विभिन्न बैंकों के किसी-न-किसी शाखा में खुले प्रत्याशियों के बचत खाता से होना है. यदि इनके द्वारा खाते से किसी प्रकार की ज्यादा निकासी या जमा हो तो इसकी सूचना संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक रूप से देना है. वाहनों में ज्यादा मात्रा में पेट्रोल-डीजल भरवाने की सूचना दें : वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने कहा कि किसी प्रत्याशी द्वारा पेट्रोल पंप में अपने समर्थकों की बाइक या वाहनों में बड़ी मात्रा में पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं, तो इसकी सूचना भी निर्वाचन पदाधिकारी को देनी है. क्योंकि अपने समर्थक के वाहनों में भी जो भी पेट्रोल या डीजल का फीलिंग होगा, उसका लेन-देन भी प्रत्याशियों को खाते से ही ट्रांसफर के माध्यम से होना है. उपस्थित लोगों ने एसडीएम के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की बात कही. बैठक में सरिया, बगोदर, बिरनी के बैंक आफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, यूनाइटेड बैंक एवं अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक या प्रतिनिधि के अलावा सरिया बगोदर एवं क्षेत्र में संचालित कई पेट्रोल पंप संचालकों के प्रतिनिधि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है