19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतको गांव पहुंचे हाथी ने छह घरों के दरवाजे व खिड़की को तोड़ा

हाथी ने करीब छह लोगों के घरों को तोड़ने के अलावा खेतों में लगी फसल को नष्ट कर दिया. रविवार की रात वनपुरा गांव में उत्पात मचाने के बाद औरा होते हुए हाथी खेतको गांव पहुंचा.

बगोदर प्रखंड के खेतको में झुंड से बिछड़े हाथी ने उत्पात मचाया. गांव में सोमवार की रात हाथी ने करीब छह लोगों के घरों को तोड़ने के अलावा खेतों में लगी फसल को नष्ट कर दिया. इस बाबत बताया जाता है कि रविवार की रात वनपुरा गांव में उत्पात मचाने के बाद औरा होते हुए हाथी खेतको गांव पहुंचा. यहां देर रात खेतको के छह घरों को निशाना बनाया. इसमें सबसे पहले हाथी ने उप मुखिया देवंती देवी की राशन दुकान, फसल को नुकसान किया है. वहीं दुलारचंद ठाकुर के घर के तीन गेट तोड़ दिये. छोटेलाल प्रसाद का गेट क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा खेतको नवाडीह के टेको महतो के घर की दीवार तोड़कर घर में रखे चावल, आटा व अन्य अनाज खा गया. इसके अलावा सरस्वती के दो गेट तोड़ दिये. चावल, आटा, आलू प्याज, दो खटिया को तोड़ दिया है. सावित्री देवी के घर के लोहा के गेट को तोड़कर घर में रखे गेहूं, चावल, आटा, चट गया है. बालादेवी के आम बागवानी को भी नुकसान पहुंचाया है. इधर रात में हाथी के गांव घुसने की सूचना पर मुखिया शालीग्राम प्रसाद व गांव के ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जलाकर हाथी को खदेड़ा. इस दौरान हाथी ने खेतों में धान के विहीन को नष्ट किया है. हाथी के गांव में घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी गयी. हाथी के द्वारा हुए नुकसान का जायजा पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप सदस्य रीता देवी, भाजपा नेता माथुर प्रसाद पहुंचे. पीड़ित परिवारों को हाथी द्वारा हुई क्षति का मुआयना किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें