मानदेय की मांग को लेकर महासंघ ने की विधायक से वार्ता
सोमवार को सहायक अध्यापकों के कल्याण के लिए वेतनमान /वेतनमान समतुल्य मानदेय सहित अन्य कल्याणकारी मांग को लेकर सहायक अध्यापक महासंघ ने सोमवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से वार्ता की.
गिरिडीह.
सोमवार को सहायक अध्यापकों के कल्याण के लिए वेतनमान /वेतनमान समतुल्य मानदेय सहित अन्य कल्याणकारी मांग को लेकर सहायक अध्यापक महासंघ ने सोमवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से वार्ता की. नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो व जिला महासचिव सुखदेव हाजरा कर रहे थे. कहा कि तपती गर्मी में मंगलवार से स्कूल खुल रहा है. इससे बच्चों को परेशानी होगी. डीएसई, एडीपीओ समेत अन्य को इससे अवगत कराया है, ताकि उचित कदम उठाया जाये. महासंघ ने विधायक से भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की. इसके बाद महासंघ के सदस्यों ने वेतनमान/वेतनमान समतुल्य मानदेय की स्वीकृति पर करीब दो घंटे तक वार्ता की. विधायक ने तत्काल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी से टेलीफोन पर बात की. कहा कि सरकार इन सवालों पर गंभीरता से विचार करने की ओर अग्रसर है. साथ ही सहायक अध्यापक 2021 की नियमावली में अंकित मांगों के लिए राज्य सरकार गंभीर है. बहुत जल्द बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. इसकी सूचना जिलाध्यक्ष व महासचिव सुखदेव हाजरा को दी जायेगी. वार्ता में जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव के अलावा जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, राजकुमार सचिव मनोज कुमार शर्मा, बक्शी रमेश, गीता राज, दीपक कुमार, उपेंद्र राय, उत्तम दुबे, विजय कुमार पांडेय, शोभलाल महतो समेत अन्य मौजूद थे. 23 जून की बैठक में भाग लेंगे सहायक अध्यापक23 जून को रांची में होने वाली राज्य स्तरीय बैठक में गिरिडीह से अधिक संख्या में शिक्षक भाग लेंगे. बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. महासंघ की एक टीम विधायक श्री सोनू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, शिक्षा सचिव, परियोजना निदेशक सहित गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू से मिलने का प्रयास करेगी. कहा गया कि अब सहायक अध्यापक किसी भी कीमत पर आश्वासन पर विश्वास नहीं करेंगे. यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा, क्योंकि राज्य में 45 हजार सहायक अध्यापक हैं. सहित अन्य लोग मौजूद थे।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है