16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में भी अकीदत के साथ मना बलिदान का त्योहार

सोमवार को बकरीद का पर्व अकीदत के साथ मनाया. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबी सुबह ईदगाह पहुंचे और सामूहिक रूप से बकरीद का नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की दुआ मांगी.

नमाज के बाद लोगों ने क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की दुआ मांगी

सरिया.

सोमवार को बकरीद का पर्व अकीदत के साथ मनाया. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबी सुबह ईदगाह पहुंचे और सामूहिक रूप से बकरीद का नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की दुआ मांगी. इसके बाद लोग अपने-अपने घर पहुंचे और कुर्बानी दी. इस मौके पर सरिया प्रखंड के पचंबा, दर्जी मोहल्ला, उर्रो, मोकामो, चिरुवां, भागलपुर, नावाडीह, कोल्हरिया, केश्वारी, बरवाडीह, खेसकरी, मधवाडीह, कुशमर्जा, बलीडीह, न्यू अलीपुर आदि गांव में उत्साह के साथ बकरीद मनायी गयी. इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी.

बगोदर. बगोदर समेत आस-पास के क्षेत्रों में इद-उल-अजहा का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया. इसे लेकर बगोदर के नेहरू स्मारक स्थित जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इधर बगोदरडीह, हेसला, औरा, तिरला, बालक, खेतको, बेको, चौधरीबांध, महुरी आदि गांवों में नमाज पढ़ी गयी. इधर बकरीद के दौरान शांति बनाये रखने को लेकर बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी व अन्य पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त करते रहे.

गावां.

गावां थाना क्षेत्र की कई पंचायतों में बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा कर शांति व तरक्की की दुआ मांगी गयी. साथ ही लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. इसके बाद कुर्बानी की रस्म अदा की. संवेदनशील स्थानों में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ सड़कों पर पुलिस की पेट्रोलिंग भी जारी रही. बीडीओ महेन्द्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन , थाना प्रभारी महेश चन्द्र पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहे. ईद-उल-अजहा को ले गावां, पिहरा, माल्डा, गदर, काला पत्थर, कोहवरवा, जमडार, आलमपुर, मंझने आदि स्थानों में चहल-पहल का माहौल रहा.

खोरीमहुआ.

धनवार प्रखंड क्षेत्र में आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस मौके पर सुबह से ही लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. और एक-दूसरे के गले मिल कर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी. धनवार प्रखंड क्षेत्र के खोरीमहुआ, धनवार, घोरथंभा, बलहरा, गलवातीं, करगाली खुर्द, तारानाखो समेत विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. पर्व को लेकर शांति व्यवस्था को लेकर सभी ईदगाहों व चौक चौराहों पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी. सोमवार को दयालपुर मस्जिद में नमाज के बाद मौलाना साबिर वारसी ने खुतबा पढ़ा. इधर पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने तारानाखो मस्जिद में बकरीद का नमाज अदा कर लोगों को मुबारकबाद दी.

सियाटांड़.

त्याग व बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा नवडीहा ओपी क्षेत्र के कदमपुरा, महादाडीह, गोरो, बरमसिया, बेको आदि गांवों में आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सोमवार की सुबह लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी. पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी ईदगाहों व चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व मनाया गया. त्योहार को लेकर सुबह से ही चहल पहल का माहौल रहा. सोमवार की सुबह में मुस्लिम समाज के लोग तैयार होकर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे जहां इमाम की देखरेख में नमाज पढ़ी गयी. इधर बेंगाबाद के घुठिया, फिटकोरिया, बरियारपुर, कर्णपुरा, जामुनियाटांड़, छोटकी खरगडीहा, गेनरो, अरतोका, बर्मन बहियार, सहित अन्य गांवो में त्योहार मनाया गया. शांति व सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ गश्ती में जुटे रहे.

तिसरी.

तिसरी प्रखंड में हर्षोल्लास व शांति पूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के चन्दौरी पलमरुआ, बेलवाना, गोलगो, नेईयाडीह, जमामो, पापीलो, भंडारी, गुमगी, ककनी में बकरीद की विशेष नमाज अता अदा की गयी.इस दौरान एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी.मौके पर मो. इदरीश, मो. इलियास, मो. इब्राहिम, सरहद अंसारी, मो. आफताब, मो. मुख्तार, महताब अंसारी, नाजिम खान, सदिक अंसारी, सिराज अंसारी ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. इधर बकरीद पर्व को लेकर तिसरी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो व थाना प्रभारी संजय नायक सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त करते रहे. वहीं लोकाई थाना की पुलिस व मनसा दीह ऑपी के पुलिस भी अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के मुस्तैद रहें.

देवरी.

देवरी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के झगरुडीह, चहाल, परसाटांड़, रमनीटांड़, भेलवाघाटी, फुलनाडीह, खरियोडीह, डहुआटांड़, खसलोडीह, खोरोडीह, चिरुडीह आदि गांव में अवस्थित मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. इधर बकरीद के अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर देवरी, भेलवाघाटी व हिरोडीह के पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में गश्त लगाते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें