वन विभाग ने अबरखा में की चेकडैम की सफाई
वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग 26 मई से पांच जून तक विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है.
तिसरी. वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग 26 मई से पांच जून तक विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है. गावां रेंज के रेंजर अनिल कुमार के आदेशानुसार तिसरी वनपापल अमर विश्वकर्मा की अगुवाई में वन कर्मियों ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को अबरखा में वन विभाग ने चेकडैम की साफ-सफाई की. ग्रामीणों को बताया गया कि शुद्ध पर्यावरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगायें और गांवों को साफ-सुथरा रखे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह पर सफाई का कार्य खुद करें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. वन कर्मियों ने तिसरी बिट ऑफिस के चारों ओर साफ सफाई की. प्रखंड के थानसिंहडीह, सेवाटांड़, मुखबली, नीमा, पिपरा, जलगोड़ा, खिजुरी समेत अन्य गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर पवन विश्वकर्मा, अशोक कुमार, दिनेश दास, रविश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है