वन विभाग ने ट्रेंच कटिंग कर रास्ता किया बंद

ओझाडीह पंचायत के अरतोका गांव में वन भूमि पर अवैध खनन कर पत्थर खदान संचालित होने की जानकारी मिलने के बाद विभाग गंभीर हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:44 PM

बेंगाबाद. ओझाडीह पंचायत के अरतोका गांव में वन भूमि पर अवैध खनन कर पत्थर खदान संचालित होने की जानकारी मिलने के बाद विभाग गंभीर हुई है. एक पखवारा पूर्व डीएफओ मनीष तिवारी की अगुवाई में स्थल का निरीक्षण करते हुए अमीन से मापी कर वनभूमि को सीमांकन कराया गया था. वहीं, जंगल की जमीन से पेड़ पौधों को नष्ट कर पत्थर निकालने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. विभाग के सख्त रुख से अवैध धंधेबाजों में हडकंप मचा हुआ है. इधर, रेंजर सुरेश रजक की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और जंगल में बनाये गये रास्ते पर ट्रेंच कटिंग कर इसे बंद कर दिया. ट्रेंच काट देने से वाहनों का परिचालन नहीं हो सकेगी. इससे अवैध धंधेबाजों को चोरी छिपे पत्थर निकालने में परेशानी होगी. मालूम रहे कि अरतोका जंगल होकर कच्चा रास्ता बना दिया गया है, जिससे छोटे-बड़े वाहन खदान तक पहुंच जाते हैं. खदान से पत्थर लेकर विभिन्न क्रशरों में खपाया जाता है. इसी रास्ते से उसरी नदी से अवैध रूप से बालू का भी उठाव किया जाता है. बालू व पत्थर बेंगाबाद और जमुआ में खपाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version