बिरनी. बिरनी प्रखंड की मंझिलाडीह पंचायत अंतर्गत भलुवा में संचालित आरा मिल में बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान आरा मिल से पांच ट्रैक्टर अलग-अलग किस्म की लकड़ी को जब्त कर मिल को उखाड़ कर गिरिडीह वन विभाग कार्यालय ले जाया गया. रेंजर संजीव कुमार रवि के आदेश पर प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा ने टीम गठित करके छापेमारी की. प्रभारी वनपाल ने बताया कि उक्त गांव में अवैध तरीके से आरा मिल चलने की मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. छापेमारी टीम के मिल में पहुंचते ही उसका संचालक फरार हो गया. आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वहां से लकड़ी चीरने वाली मशीन व अन्य सामान उखाड़कर व पांच ट्रैक्टर लकड़ी जब्त की गयी. आरा मिल की कीमत करीब डेढ़ से दो लाख व पांच ट्रैक्टर लकड़ी करीब 50 हजार की होगी. आरा मिल संचालक अर्जुन राणा के खिलाफ वन विभाग प्राथमिकी दर्ज करायेगा. छापेमारी टीम में वनपाल रोहित कुमार पनुरी, संजयकांत यादव, सुमित कुमार सिंह, सुरुचि कुमारी, एंथोनी हेंब्रम, अन्नू सोरेन, दीपक कुमार, सूरज चौधरी, गिरिडीह वन प्रक्षेत्र के सभी कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है