Giridih News: विरोध के बीच हुआ दंतरी होड़ोपैथी इको पार्क का शिलान्यास
Giridih News:गांडेय प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय के सामने स्थित मैदान में विवाद व विरोध के बीच दंतरी होड़ोपैथी इको पार्क का शिलान्यास बुधवार को हुआ. पार्क का शिलान्यास रेंजर सुरेश रजक ने किया.
जमीन विवाद को ले घटों रुका रहा कार्य, बीडीओ-सीओ भी पहुंचे
गांडेय प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय के सामने स्थित मैदान में विवाद व विरोध के बीच दंतरी होड़ोपैथी इको पार्क का शिलान्यास बुधवार को हुआ. पार्क का शिलान्यास रेंजर सुरेश रजक ने किया. मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक समेत कई मौजूद थे. बुधवार को वन विभाग के रेंजर सुरेश रजक समेत वन विभाग टीम कस्तूरबा विद्यालय के सामने स्थित मैदान में दंतरी होडो पैथी इको पार्क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी बीच उक्त जमीन को अपनी जमीन बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन बैठा ने कार्य रुकवा दिया. देखते ही देखते यहां काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. जमीन विवाद व विरोध के बीच घंटों कार्य बाधित रहा. सूचना पर बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन, इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह आदि पहुंचे और बैठक की. बैठक में लिये गये निर्णय के बाद उपरांत रेंजर ने दंतरी होड़ोपैथी इको पार्क का विधिवत शिलान्यास किया. रेंजर ने कहा कि इको पार्क का पांच हेक्टेयर भूमि पर बनेगा. मौके पर रेंजर एसके रवि, वनपाल दिवाकर तांती, बिनोद कुमार, विष्णु किस्कु समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है