23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर सक्रिय हुआ ग्रिल तोड़ कर चोरी करने वाला गिरोह

गिरिडीह शहर और आसपास के इलाके में एक बार फिर चोर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह स्थानीय तत्वों की मदद से हर साल गर्मी की दस्तक देने के साथ गिरिडीह जिले में प्रवेश कर जाता है.

मृणाल कुमार, गिरिडीह. गिरिडीह शहर और आसपास के इलाके में एक बार फिर चोर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह स्थानीय तत्वों की मदद से हर साल गर्मी की दस्तक देने के साथ गिरिडीह जिले में प्रवेश कर जाता है. बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम देकर ये अपराधी भाग जाते हैं. इस गिरोह का तरीका एक जैसा ही रहता है. गिरोह के सदस्य घर के ग्रिल को तोड़ने के लिए ईंट का इस्तेमाल करते हैं और घर में घुस कर जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर लेते हैं.

दूसरे राज्य से आकर वारदात को देते हैं अंजाम :

बताया जाता है कि अपराधियों का यह गिरोह दूसरे राज्य से गिरिडीह में आकर चोरी की घटना को अंजाम देता है. पिछले दो साल से लगातार यह गिरोह शहर, मुफस्सिल और पचंबा थाना इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

गत वर्ष पचंबा में चोरी की वारदात हुई थी लगातार

बताया जाता है कि हर साल गर्मी का मौसम शुरू होते ही मार्च-अप्रैल के शुरू में चोरी की घटना में इजाफा हो जाता है. 19 अप्रैल 23 को भी मुफस्सिल थानांतर्गत पटेलनगर में चोरों ने चंदन शर्मा के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात व कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. यहां से चोरों ने करीब चार-पांच लाख रु की संपत्ति पर हाथ साफ किया था. मार्च 2023 में ही पचंबा थाना क्षेत्र में भी चोरों ने चोरी की कई घटना को अंजाम दिया था. पचंबा थाना के ठीक पीछे निवासी महेंद्र दास के मकान में चोरों ने ठीक इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद भुक्तभोगी महेंद्र दास के दामाद ने पुलिस को बताया था कि उसके ससुर का चंड़ीगढ़ में ढाबा है और वे वहीं पर रहते हैं. गिरिडीह में उनकी पत्नी, सास और वे रहते हैं. दोपहर को करीब 12 बजे वे लोग बाजार समिति स्थित अपने घर को बंद कर अलकापुरी स्थित पुराने मकान में हुए थे. शाम में करीब छह बजे जब सभी वापस लौटे तो देखा कि ग्रिल के पास ईंटा रखी हुई थी और गेट खुला हुआ था. यहां से पांच-छह लाख के जेवरात के अलावे 10 हजार रु नकदी की चोरी की थी. इस घटना के एक दिन पहले पचंबा थाना इलाके में शिवपुरी मुहल्ले के विजय बर्णवाल के घर में भी पांच लाख के जेवरात और 80 हजार रु नगदी पर हाथ साफ कर लिया था. इसी तरह गत वर्ष मुफस्सिल थानांतर्गत बदडीहा में संजीत कुमार विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रु की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था. यहां भी चोरों ने ग्रिल में ईंट फंसा कर घर में प्रवेश किया था.

केस स्टडी : एक

10 मई 23 को मुफस्सिल थानांतर्गत सिहोडीह बैंक ऑफ इंडिया के समीप सरकारी संवेदक अशोक बर्णवाल के बंद घर से दिन-दहाड़े चोरी हो गई थी. गृहस्ववामी किसी काम से थाना गया था. लौटने के बाद घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ पाया. चोरों ने एक लाख 35 हजार रु नगदी समेत पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था.

केस स्टडी : टू

10 मई को ही सिहोडीह में अधिवक्ता गोविंद प्रसाद के बंद घर में चोरी की घटना वारदात हुई थी. यहां भुक्तभोगी अधिवक्ता का परिवार शाम के वक्त बाजार गया था. लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया. यहां से चोरों ने करीब 20 लाख रु की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था.

केस स्टडी : तीन

नौ जून 23 को मुफस्सिल इलाके के सिरसिया में दिन-दहाड़े एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यहां चोरों ने सदर अस्पताल की एएनएम रेखा कुमारी और उनके किरायेदार मंजू के घर में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब चार लाख रु की संपत्ति चोरी कर ली थी.

केस स्टडी : चार

28 मार्च 24 को मुफस्सिल थानांतर्गत पटेल नगर में राजदेव रजक नामक व्यक्ति के घर चोरों ने धावा बोल कर आठ लाख के जेवरात, नगदी समेत दास लाख रु की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. इस वारदात को भी चोरों ने ठीक उसी अंदाज ग्रिल में ईंट फंसाकर वारदात को अंजाम दिया था.

बॉक्स:::

हर एंगल से होगी मामले की जांच : एसडीपीओएसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि पटेल नगर में हुई चोरी की घटना की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने खुद मौके पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट्स, सैंपल समेत अन्य बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. साथ ही कहा कि अगर ऐसी वारदात पूर्व में भी हुई, तो उन घटनाओं की भी जांच-पड़ताल होगी. हर एंगल से मामले की जांच कर तकनीकी टीम की भी मदद ली जायेगी. चोरी की घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें