Giridih News : सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों व चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
Giridih News : सामान्य प्रेक्षक भावेश मिश्रा व डॉ वी षणमुगम ने देवरी में बूथ और बेंगाबाद में बिहार बोर्डर का जायजा लिया.
सामान्य प्रेक्षक भावेश मिश्रा ने शनिवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की तिलकडीह व भेलवाघाटी पंचायत का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने तिलकडीह पंचायत के उउवि चौकी स्थित मतदान केंद्र संख्या 68 व 69, प्रावि तिलकडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 70, उमवि लाहीबारी स्थित मतदान केंद्र संख्या 71, उमवि साल बहियार स्थित मतदान केंद्र संख्या 72 व 73 तथा उमवि भेलवाघाटी स्थित मतदान केंद्र संख्या 77 का निरीक्षण कर पानी, बिजली, रैंप व शौचालय का भौतिक सत्यापन किया. मौके पर देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, एसआई नंद कुमार यादव आदि मौजूद थे.
सामान्य प्रेक्षक ने बिहार बोर्डर पर चेकनाका का लिया जायजा
विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में अधिकारी जुटे हुए हैं. शनिवार को सामान्य प्रेक्षक डॉ वी षणमुगम भलकुदर पंचायत के बिहार बोर्डर पर स्थित बूथों का निरीक्षण किया. वहीं, झारखंड-बिहार की सीमा पर सरौन स्थित चेकनाका का भी जायजा लिया. सामान्य प्रेक्षक ने चेकनाका में तैनात कर्मियों को कई निर्देश दिये. कहा कि काम में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतें. सभी वाहनों की जांच के बाद ही राज्य में प्रवेश हो, इसका अनुपालन करें. उन्होंने बूथों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से भी बात की. बताया कि यह पंचायत बिहार बोर्डर पर स्थित है. इसलिए निरीक्षण जरूरी है. उनके साथ बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है