13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर व मतगणना केंद्र का निरीक्षण

Giridih News : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर बुधवार को सामान्य प्रेक्षक वी षणमुगम ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तेलोडीह और जीतपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों तथा कृषि उत्पादन केंद्र बाजार समिति में संचालित स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधि व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

अधिकारियों और कर्मियों को दिये कई निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर बुधवार को सामान्य प्रेक्षक वी षणमुगम ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तेलोडीह और जीतपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों तथा कृषि उत्पादन केंद्र बाजार समिति में संचालित स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधि व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के निबंधन, मतदान दिवस के दिन उनके लिए परिवहन की सुविधा, मतदान केंद्रों पर रैंप एवं व्हील चेयर, मतदाताओं के लिए लगे लाइन के बीच उनकी सुविधा के लिए बेंच या कुर्सी लगाने, बारिश या धूप से बचाव के लिए शेड, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ व क्रियाशील शौचालय, मतदान कक्ष में बिजली कनेक्शन, समुचित प्रकाश व्यवस्था, पंखा, मोबाइल, चार्जिंग प्वाइंट, मेडिकल किट, मतदाताओं के सहयोग के लिए वॉलिंटियर का सहयोग की व्यवस्था का आकलन किया. इसके अलावा उन्होंने स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर व मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर चुनाव के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने सभी तैयारियों का विस्तृत विवरण सामान्य प्रेक्षक को उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र की स्थिति, आरओ के बैठने की व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, बीडीओ गिरिडीह व गांडेय समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डुमरी व जमुआ के सामान्य प्रेक्षक ने किया मीडिया कोषांग का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आर्मस्ट्रांग पेम और जमुआ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक भावेश मिश्रा ने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग आदि का निरीक्षण किया. सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की क्रमवार जानकारी ली. उनके दायित्व के संबंध में उन्हें निर्देश दिये. एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किये जा रहे पेड न्यूज के अनुश्रवण का रोस्टरवार पंजी की जांच की. मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर सभी पंजी की जांच की गयी. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी डुमरी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक के संपर्क पदाधिकारी, एमसीएमसी, मीडिया कोषांग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें