Giridih News :गांडेय के गोदाम में वर्षों से पड़ा है अन्नपूर्णा योजना का अनाज

Giridih News :विभागीय शिथिलता के कारण गांडेय प्रखंड स्थित जेएफएससी गोदाम में अन्नपूर्णा योजना का 1112 क्विंटल अनाज वर्षों से पड़ा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:48 PM

विभागीय शिथिलता के कारण गांडेय प्रखंड स्थित जेएफएससी गोदाम में अन्नपूर्णा योजना का 1112 क्विंटल अनाज वर्षों से पड़ा हुआ है. इसे किन लोगों के बीच वितरण किया जाना है या उक्त अनाज का किस मद में सामंजस्य करना है इस दिशा में कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिलने से आपूर्ति विभाग भी परेशान है. जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद अधिकांश परिवार का राशन कार्ड बन जाने को ले अन्नपूर्णा योजना बंद हो गयी है. इस बीच प्रखंड के जेएफएससी गोदाम में अन्नपूर्णा योजना के तहत आवंटित 1112 क्विंटल अनाज वर्षों से गोदाम में पड़ा हुआ है. इस संबन्ध में प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही बीडीओ से वार्ता कर इस दिशा में पहल की बात कही गयी है. कहा कि पूर्व में किसी आपदा या किसी गरीब की आपातकालीन सहायता और असामयिक मौत पर बीडीओ व सीओ के नेतृत्व में उक्त योजना के तहत पीड़ित परिवार को सहयोग दिया जाता था. लेकिन उक्त योजना के बन्द होने के बाद मामला अधर में लटका हुआ है. उन्होंने उक्त अनाज को पंचायत वार आवंटित कर गरीब-असहाय के बीच वितरण की मांग की है.

जिला को किया गया है पत्राचार : बीडीओ

बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि जेएफएससी गोदाम में अन्नपूर्णा योजना का 1112 क्विंटल अनाज स्टॉक होने के मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. कहा कि अन्नपूर्णा योजना के अलावे अन्य मद का भी अनाज गोदाम में भंडारित है जिसे लेकर वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version