क्वारंटाइन केंद्र के पांच लोगों का लिया गया सैंपल

गांडेय : जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को गांडेय प्रखंड अंतर्गत मेदनीसारे पंचायत सचिवालय स्थित क्वारेंटाइन केंद्र पहुंची. वहां क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे दो व्यक्तियों का सैंपल लिया गया. जिला से सैंपल लेने आये स्वास्थ्य विभाग के लैब तकनीशियन भारत भूषण ने कहा कि दोनों का सैंपल रांची भेजा जायेगा. गुरुवार तक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 4:17 AM

गांडेय : जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को गांडेय प्रखंड अंतर्गत मेदनीसारे पंचायत सचिवालय स्थित क्वारेंटाइन केंद्र पहुंची. वहां क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे दो व्यक्तियों का सैंपल लिया गया. जिला से सैंपल लेने आये स्वास्थ्य विभाग के लैब तकनीशियन भारत भूषण ने कहा कि दोनों का सैंपल रांची भेजा जायेगा. गुरुवार तक दोनों की रिपोर्ट आयेगी. बाद में जिला से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय पहुंची. यहां भी तीन व्यक्तियों का सैंपल लिया गया. टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि मेदनीसारे पंचायत सचिवालय स्थित क्वारंटाइन केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय से लोगों का लिया सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. 24 घंटे में रिपोर्ट आ जायेगी. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ. परमेश्वर महतो समेत गांडेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास समेत अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version