गर्मी का कहर जारी, गर्मी से झुलस रहे लोग
जिले में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. रविवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. लोगों का जीना मुहाल है. रविवार की सुबह आठ बजे से तेज धूप के साथ गर्म हवा चलने लगी.
गिरिडीह. जिले में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. रविवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. लोगों का जीना मुहाल है. रविवार की सुबह आठ बजे से तेज धूप के साथ गर्म हवा चलने लगी. दोपहर को तीखी धूप के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हुआ. धूप व गर्मी से राहत पाने को लेकर लोग अघरों में ही दुबके रहे. शाम साढ़े चार बजे तक गर्म हवा के कारण लोगों को परेशानी हुई. शाम ढलने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली. गर्मी के कारण शहरी क्षेत्र में जहां दिन में सड़कों पर सन्नाटा रहता है, वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग पेड़ के नीचे दिन व्यतीत करते हैं. शाम छह बजे के बाद शहरी क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ जाती है. लोग खरीदारी करने व अन्य कार्य के लिए बाजार में निकलते हैं. शहर के पार्क में लोग परिवार के साथ समय बिताते हैं. वहीं, कई लोग खंडोली डैम, उसरी वाटर फॉल व मधुबन जाकर समय गुजारते हैं. इधर, गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह व आसपास के क्षेत्र में छठे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को परेशानी हुई. संभावना जतायी गयी कि सोमवार को जोकटियाबाद चानक में मोटर पंप लगाया जायेगा. इसके बाद ही जलापूर्ति शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है