20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का झुंड निमाटांड़-नावाडीह पहुंचा, मचाया उत्पात

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के निमाटांड़ व नावाडीह गांव में शनिवार की रात लगभग 12 बजे 16 जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. दो घरों व बाड़ की दीवारों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नावाडीह गांव के अर्जुन यादव की चहारदीवारी को तोड़कर बाड़ में लगे लगभग 50 हजार मूल्य […]

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के निमाटांड़ व नावाडीह गांव में शनिवार की रात लगभग 12 बजे 16 जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. दो घरों व बाड़ की दीवारों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नावाडीह गांव के अर्जुन यादव की चहारदीवारी को तोड़कर बाड़ में लगे लगभग 50 हजार मूल्य के गन्ना व सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथियों का झुंड निमाटांड़ गांव पहुंचा. यहां अरुण महतो के खेत में बने घर को तोड़ दिया व उसमें रखा चावल व अन्य सामान नष्ट कर दिया. हाथियों के चिंघाड़ से रात भर ग्रामीण घरों में ही दुबके रहे. हालांकि हाथियों को गांव से बाहर रखने के लिए लोगों ने मशाल जलाये और पटाखे फोड़े. अभी भी हाथियों का झुंड पास के जंगलों में डेरा डाले हुए है.

सूचना पाकर रविवार की सुबह सरिया वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया. हालांकि हाथियों को खदेड़ने के लिए विभाग की ओर से अब तक ठोस पहल नहीं की गयी है. बिरनी में भी नष्ट की फसलेंबिरनी. बिरनी में पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का झुंड का आना जाना लगा है. बीते शनिवार की रात को प्रखंड के चार गांव बेहराबाद, गुड्डीटांड़, पन्दनाखुर्द, पन्दनाकला में पुनः हाथियों के झुंड पहुंचकर तबाही मचायी. दर्जनाधिक किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी जेठूवा व गेहूं फसल को नष्ट कर दिया. शनिवार की रात करीब नौ बजे सरिया जंगल से निकलकर सबसे पहले झुंड ने पन्दनाखुर्द गांव में प्रवेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें