Giridih News : जिले के 316 सहायक अध्यापक का छह माह से लंबित है मानदेय

Giridih News :गिरिडीह जिले के 316 सहायक अध्यापकों का मानदेय छह माह से लंबित है. इसके कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:15 PM

गिरिडीह जिले के 316 सहायक अध्यापकों का मानदेय छह माह से लंबित है. इसके कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. मानदेय से वंचित सहायक अध्यापकों का कहना है कि सरकार व शिक्षा विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. दुर्गापूजा, दीपावली, मुहर्रम व छठ जैसे त्योहार में भी उन्हें मानदेय नहीं मिला. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो व जिला सचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि सर्टिफिकेट जांच के नाम पर छह माह से जिले के 316 सहायक अध्यापकों का मानदेय रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक वर्ष पूर्व भी इन शिक्षकों का मानदेय रोका गया था. लेकिन, डीसी की अध्यक्षता में होनी वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी और मानदेय का भुगतान किया. इधर पिछले छह माह से पुनछ मानदेय रोक देना उचित नहीं है. श्री महतो ने कहा कहा कि जिले के 316 सहायक अध्यापकों का अविलंब मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा. लगातार पत्राचार के बाद भी विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version