पीरटांड़.
पंचायत समिति सदस्यों की भूख हड़ताल विधायक व एलआरडीसी के आश्वासन के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गयी. विधायक ने जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाया. बता दें कि पंसस नवीन सिंह, केशव पाठक, योगेंद्र तिवारी आदि विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से भूख हड़ताल पर चले गये थे. गुरुवार से उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी थी. इधर, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व एलआरडीसी जीतराय मुर्मू ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद सदस्य भूख हड़ताल समाप्त करने पर तैयार हुए. सदस्यों को नियमित पंचायत समिति की बैठक, बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध बीडीओ के द्वारा उपायुक्त से लिखित शिकायत करने, बैठक में पारित प्रस्तावों को पंजी में अंकित करते हुए उसका अनुपालन करने, गठित स्थायी समिति की बैठक प्रमुख के देखरेख में आयोजित करने, प्रमुख के कार्यालय का सौंदर्यीकरण, प्रमुख को कंटीजेंट मद में खर्च की गयी राशि का ब्यौरा देने की मांग पूरी करने का आश्वासन लिखित मिला. वार्ता में प्रमुख सविता टुडू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी सहित झामुमो के कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है