20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा जल नल योजना का मुद्दा

तिसरी प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने की. इसमें पिछली बैठक की समीक्षा की गयी और पूर्व में हुई बैठक में लिए गये निर्णय पर विस्तार से चर्चा हुई.

तिसरी.

तिसरी प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने की. इसमें पिछली बैठक की समीक्षा की गयी और पूर्व में हुई बैठक में लिए गये निर्णय पर विस्तार से चर्चा हुई. सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने तिसरी प्रखंड में नल जल योजना में हो रहे भारी अनियमितता पर सवाल उठाते हुए कहा कि तिसरी प्रखंड में उक्त योजना पूर्ण रूप से फेल है और ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि तिसरी प्रखंड में कई ऐसे स्थान है जहां संवेदकों द्वारा घोर अनियमितता बरती गयी है और जहां पानी नहीं निकला है वहां पानी टंकी बना दिया गया है. वहीं कई जगहों पर जहां पानी टंकी बनाया गया है वह लीकेज है जिस कारण ग्रामीणों को पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है और ग्रामीण पेयजल की समस्या से परेशान हैं. इस पर कनीय अभियंता मणिकांत ने कहा कि एक से दो महीने में सारी अव्यवस्था को सुधार दिया जायेगा. इस दौरान प्रमुख राजकुमार ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रखंड में विकास की गतिविधियों से अवगत होकर कई निर्देश भी दिया. बैठक में सर्व सम्मति से तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला चिकित्सक के पदस्थापन का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर पशुपालन विभाग, वन विभाग, सवास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना के अधिकारियों से भी पंचायत समिति के सदस्यों ने कई सवाल किए और अपने अपने कार्य शैली में सुधार लाने की बात कही. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, अंचल अधिकारी अखिलेश प्रसाद, उप प्रमुख बैजू मरांडी, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, सहायक अभियंता रंजीत महतो, कनीय अभियंता बीरेंद्र कुमार, संजय कुमार साहू, दीपक चौधरी, विसी सत्यम भादानी, बीपीओ संजय चौधरी, कृषि विभाग के बीईओ कर्मन चौधरी, बीईईओ रंजीत कुमार, आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका शोषण मरांडी, कस्तूरबा के वार्डन शिखा कुमारी,बीपीआरओ ननुलाल हेंब्रम,गोपी रविदास, नगीना भुला समेत कई मौजूद थे..

संवाददाता-अमरदीप सिन्हा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें