क्या कहते हैं नेता
जिले में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. इससे हर कोई परेशान है. मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं. ऐसे में बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उनका तबीयत बिगड़ सकती है. इस स्थिति को देखते हुए मॉनसून आने के बाद स्कूल खोलना चाहिए. वह इस समस्या को लेकर डीसी से बात करेंगे.
संजय सिंह, जिलाध्यक्ष, झामुमो गर्मी को देखते हुए बच्चों के हित में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ायी जानी चाहिए. गर्मी में बच्चों को स्कूल जाने-आने में दिक्कत होगी. बड़ों की तबीयत खराब हो रही है. बच्चों पर इसका खासा असर पड़ेगा. इस संबंध में डीसी व शिक्षा विभाग के निदेशक से बात की गई है. बच्चों की परेशानी से अवगत कराते हुए एक सप्ताह छुट्टी बढ़ाने का आग्रह किया गया है. सुरेश साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपामंगलवार से गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल खुल रहा है. लेकिन, अभी भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में कम से कम दस दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जाये. इस बाबत मुख्यमंत्री को ट्वीट कर स्कूली बच्चों के हित में कदम उठाने का आग्रह किया गया है. गर्मी में स्कूल जाने पर बच्चों को कठिनाई होगी और उनकी तबियत खराब हो सकती है.
सतीश केडिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, कांग्रेसप्रचंड गर्मी में स्कूल खोलना बच्चों के हित में उचित नहीं होगा. बच्चे परेशान हो जायेंगे. बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. स्कूल कीछुट्टियां बढ़ा देनी चाहिए. मॉनसून आने का इंतजार करना चाहिए. राज्य सरकार और जिला प्रशासन से अपील है कि बच्चों की समस्याओं को समझते हुए उचित कदम उठाया जाये.
राजेश सिन्हा, माले नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है