Giridih News : जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड व अंचल के अधिकारियों की मौजूदगी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. खटौरी पंचायत के घुठिया गांव राजेंद्र यादव ने कहा कि अगलगी की घटना से संबंधित आवेदन देने के 15 दिन बाद भी कोई भी पहल नहीं की गयी है. घोरंजी गांव के अजय सिंह ने कहा कि घोरंजी गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. उन्होंने अतिक्रमण पर रोक लगाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग रखी. असको गांव के राजेश तिवारी ने कहा कि जमीन से संबंधित प्लॉट प्रविष्टि के लिए दो वर्ष पूर्व अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था, अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. बार-बार चक्कर लगवाने के बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा है. चिरुडीह गांव के अजीत शर्मा ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में अधिकारी व कर्मियों जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके कारण एक ही काम को लेकर लोगों को प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ रहा है. समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने प्रखंड के अधिकारियों को जनसमस्याओं को दूर प्रति गंभीरता दिखाकर कार्य करने की बात कही. कहा कि प्रखंड आने वाले लोगों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निदान करें. कहा कि प्रत्येक 15 दिन में जनता दरबार लगाया जायेगा. मौके पर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, बीपीओ निकेश कुमार, भाजपा चतरो मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, मुखिया बनारस सिंह, रामेश्वर सिंह, पंकज राम, लालगोविंद मिश्रा, अर्जुन यादव, बीरेंद्र तिवारी, रतन तिवारी, सदानंद राणा, अजय भोक्ता, जितेंद्र राय, सुनील वर्मा आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है