नहीं करेंगे फीस बढ़ोतरी, असमर्थ अभिभावक सुविधानुसार जमा करें शुल्क
गिरिडीह : गिरिडीह के विभिन्न सीबीएसइ विद्यालयों के समूह सहोदया काॅम्प्लेक्स की बैठक सोमवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. इसमें बीएनएस डीएवी, सुभाष पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, सीसीएल डीएवी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हनी हॉली ट्रिनटी के प्राचार्य और निदेशकों ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि यदि निजी […]
गिरिडीह : गिरिडीह के विभिन्न सीबीएसइ विद्यालयों के समूह सहोदया काॅम्प्लेक्स की बैठक सोमवार को बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. इसमें बीएनएस डीएवी, सुभाष पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, सीसीएल डीएवी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हनी हॉली ट्रिनटी के प्राचार्य और निदेशकों ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि यदि निजी विद्यालय लॉकडाउन के दौरान अभिभावक से विद्यालय शुल्क नहीं लेंगे तो वे अपने शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन देने में असमर्थ रहेंगे. बताया गया कि निजी विद्यालय बिना किसी वित्त पोषण के न्यूनतम शुल्क पर चलाये जा रहे हैं. छात्रों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने में विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों से ली गयी फीस की सारी रकम खर्च हो जाती है.
इस क्रम में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विद्यालय के फीस में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी. साथ ही जुलाई माह तक अभिभावक के आर्थिक स्थिति के अनुसार किसी प्रकार का विलंब शुल्क नहीं लिया जायेगा. अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाया जायेगा. अभिभावक अपनी सुविधानुसार प्रत्येक माह शुल्क जमा करा पाएंगे. विद्यालयों के द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी तथा जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त कक्षाएं लगायी जाएंगी, जिससे समय पर सिलेबस पूरा किया जा सके. विद्यालयों के प्राचार्यों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया है. इसमें विद्यार्थियों के हित में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तथा सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए विद्यालय परिसर से पुस्तकों का कक्षावार वितरण करने के आदेश की मांग की है. बैठक में बीएनएस डीएवी के प्राचार्य डॉ. पी हाजरा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा, हनी होली की प्राचार्य अनीता सिन्हा, सुभाष पब्लिक के संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.