Giridih News :तीसरे दिन भी नहीं मिला डैम में डूबा अधेड़, परिजनों की चिंता बढ़ी

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में सोमवार को तीन बजे डूबे 55 वर्षीय तुलेश्वर सिंह का पता तीसरे दिन बुधवार को भी नहीं चला. देवघर से आयी टीम सुबह 11 बजे से लेकर चार बजे तक कड़ी मेहनत की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:56 PM
an image

एनडीआरएफ की टीम ने डीप ड्राइव के जरिये की खोजबीन, नहीं मिली सफलता

बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में सोमवार को तीन बजे डूबे 55 वर्षीय तुलेश्वर सिंह का पता तीसरे दिन गुरुवार को भी नहीं चला. बुधवार को देवघर से आयी एनडीआरएफ की टीम सुबह 11 बजे से लेकर चार बजे तक कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके बाद भी डूबे हुए अधेड़ को खोजने में असफल रही. इसके बाद टीम ने एक घंटे तक डीप ड्राइव के तहत डैम में पानी के भीतर जाकर खोजबीन की. फिर भी अधेड़ का पता नहीं चल पाया.

गुरुवार को फिर से एनडीआरएफ करेगी तलाश

शाम में ठंड और अंधेरा होने के कारण बुधवार की शाम पांच बजे बाद रेस्क्यू बंद कर दिया गया. गुरुवार को फिर टीम अधेड़ का खोच करेगी. मालूम रहे कि तुलेश्वर सिंह डैम में नहाने के लिए सोमवार को गया डैम गया था, जहां वह बीच डैम डूबने लगा. ग्रामीणों ने उसे डूबता देख हो-हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी. स्थानीय स्तर व बेरमो के गोताखोरों ने अधेड़ की खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इधर, एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की शाम पांच बजे पहुंची. टीम तीन समूह में बंटकर बोट से अधेड़ की खोजबीन अलग-अलग स्थानों पर शुरू की गयी. टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी खोजबीन की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इधर तीसरे दिन भी डूबे हुए अधेड़ व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चलने से परिजनों में मायूसी है. खंभरा गांव और आसपास के लोग डैम के समीप जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version