Giridih News :हाइटेक सुविधाओं लैस पुस्तकालय की शुरुआत सराहनीय प्रयास : सुदिव्य

Giridih News :नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला में सिदो-कान्हू सह सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का उद्घाटन किया. मंत्री ने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण भी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:32 PM

नगर विकास व आवास मंत्री ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन

नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला में सिदो-कान्हू सह सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का उद्घाटन किया. त्री ने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण भी किया. उपलब्ध किताबें देखीं. बच्चों से किताब की जरूरत पर बातचीत की. उपस्थित विद्यार्थियों से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव दिये. पत्रकारों से कहा कि इस पुस्तकालय को आधुनिक सुविधायुक्त पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जायेगा. इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. कई विषय की पुस्तक यहां है, जो किसी भी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध होगी. यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही बिजली, पानी व शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि हाइटेक सुविधाओं से परिपूर्ण पुस्तकालय का शुभारंभ सराहनीय प्रयास है. पुस्तकालय में स्कूल, कॉलेज से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी, ताकि बुजुर्ग लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे. कम उम्र के बच्चों के लिए मनोरंजक पुस्तकें होंगी, जो मनोरंजन के साथ उनका ज्ञानवर्धन भी करेंगी. फ्री वाई-फाई की सुविधा भी बहाल की जायेगी. ई लर्निंग के माध्यम से पुस्तकालय में कोचिंग क्लास का भी प्रावधान किया जायेगा, जिससे गरीब बच्चों को लाभ होगा.पुस्तकालय संचालन को ले सामूहिक सहभागिता जरूरी : डीसीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हाइटेक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय का निर्माण किया गया है, जिसमें बच्चें बिना किसी संकोच के आकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. कहा कि सबसे अच्छा समाज वह है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा निवेश करता है. हमारा प्रयास है कि समाज के सक्षम लोग इस पुस्तकालय को अपनायें. स्तकालय संचालन हेतु सामूहिक सहभागिता की आवश्यकता है. मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version