देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती 11 मार्च से गायब है. इसको लेकर परिजनों ने देवरी थाना में आवेदन देकर उसकी खोजबीन करने की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार युवती 11 मार्च को देवरी ब्लॉक जाने की बात कहकर घर से निकली थी. देर शाम तक घर वापस नहीं आयी, तो परिजनों ने सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने देवरी थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है