गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट (एकेडेमी) में पूजा पंडाल व मेला का उद्घाटन किया. मौके पर अभिषेक साहू, पूजा समिति के अध्यक्ष दुलाल चौधरी, सचिव पंकज कुमार ताह, डा. मीता साव, डॉ तारकनाथ देव, देवाशीष चौधरी, किशोर मुखर्जी, असीत भट्टाचार्य, तरुण मित्रो, नोंटा, गोपाल सेनगुप्ता आदि मौजूद थे.
बनियाडीह सेंट्रल दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन
गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन किया. जीएम श्री चौधरी ने भव्य पंडाल व लाइट की प्रशंसा की. उन्होंने स्वच्छता अभियान पर बल दिया. वहीं, एसडीपीओ ने शांतिपूर्वक पर्व मनाने की बात कही. संचालन कमलचंद साहू ने किया. मौके पर सुतापा चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष आरपी यादव, सचिव प्रशांत सिंह, हरगौरी साहू छक्कू, शिवनाथ साहू, अमरनाथ सिन्हा, अर्जुन रवानी, चंद्रशेखर साहू, कामेश्वर पासवान, अशोक विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, तेजलाल मंडल, अनूप साव, वासुदेव पासी, बीरेंद्र मंडल, बासुदेव साव, संजय राम, दिलीप राम, सुदामा साव, गणेश ठाकुर, दिनेश्वर शर्मा, सूरज साव आदि थे. समिति ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. यहां 91 फीट का भव्य पंडाल बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बुधवार को बनियाडीह सेंट्रल दुर्गापूजा मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, सुतापा चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सचिव दिलीप पासवान, सजीवन राम, प्रदीप राम चंद्रकांत सिंह, समिति के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है