बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कुव्यवस्था को देखकर वे भड़क गये. उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन से बात कर अस्पताल की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. विधायक ने कहा कि निरीक्षण में अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिले. एएनएम मरीजों का इलाज कर रही थीं. अनुपस्थित रहने वाले डाक्टर व कर्मी को भी फोन कर कर्तव्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. उन्होंने अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों से बातचीत करने की. व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए सीएस को लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि आनेवाले समय में मरीजों को परेशानी नहीं हो. मौके पर भाजपा नेता देवनाथ राणा, प्रेमचंद वर्मा, मुखिया किशुन राम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है