Giridih News :विधायक ने दो याेजनाओं का किया शिलान्यास
Giridih News :झारखंडधाम क्षेत्र के बदडीह व जरीडीह में दो योजनाओं का शिलान्यास विधायक डॉ मंजू देवी ने सोमवार को किया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-44-53-1024x460.jpeg)
जमुआ प्रखंड के झारखंडधाम क्षेत्र के बदडीह व जरीडीह में दो योजनाओं का शिलान्यास विधायक डॉ मंजू देवी ने सोमवार को किया. इनमें बदडीहा के बुढ़वाआहार का जीर्णोद्धार व जरीडीह पंचायत के डुमरिया घाट नाला पर चेकडैम निर्माण शामिल हैं. कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल गिरिडीह करवायेगा. तालाब जीर्णोद्धार व चेकडैम बनने से जरीडीह, मंझलाडीह व चंद्रोडीह के ग्रामीणों को कृषि कार्य में भरपूर सहयोग मिलेगा. इस दौरान नाला के आसपास की बंजर भूमि पर फसल लहलहायेंगे. लोगों को नहाने-धोने में भी मदद मिलेगी. वहीं, बुढ़वाआहार तालाब का जीर्णोद्धार होने से मुरखारी, सलैया, बदडीहा, सिकदारडीह के किसान भरपूर खेती कर आत्मनिर्भर बनेंगे. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जनोपयोगी योजना धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. कार्यक्रम में कनीय अभियंता के मौजूद नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की. मौके पर भाजपा के झारखंडधाम मंडल अध्यक्ष गंगाधर वर्मा, मुखिया विकास मंडल व आशुतोष कुशवाहा, राजीव रंजन, रमेश कुशवाहा, दशरथ वर्मा, राजेंद्र पंडित, संवेदक शाकिर अंसारी, प्रकाश वर्मा, किरानी वर्मा, बसंत वर्मा, अशोक कुशवाहा, जागी राय, विजय वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है