हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा

हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और मारपीट की. बगोदर पुलिस जीटी रोड गैडा पहुंची. यहां ग्रामीणों को समझाने के दौरान ग्रामीण बगोदर पुलिस से भी उलझ गये और धक्का मुक्की कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:48 PM

सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को जीटी रोड गैडा में ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और मारपीट की. सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस जीटी रोड गैडा पहुंची. यहां ग्रामीणों को समझाने के दौरान ग्रामीण बगोदर पुलिस से भी उलझ गये और धक्का मुक्की कर दी. इस दौरान बगोदर थाना एसआई देवेंद्र सिंह समेत तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आयी हैं.

काफी देर तक हो-हंगामा के बाद मामले को शांत कराते हुए घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जीटी रोड औरा के समीप बगोदर से डुमरी की तरफ से जा रहे एक ट्रक ने एक कार सवार को टक्कर मार दी. इससे कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गयी. कार में सवार मदरसा बोर्ड की छात्रा समेत चालक घायल हो गए. घायल सभी छात्रा क्रमश अजमेरी परवरिन, समीना परविन, तरनूम परवीन, गुनाज परविन, चालक इकराम अंसारी( पोचरी गांव) से मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने बोकारो जा रहे थे. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. घायल सभी विद्यार्थियों का प्रथामिक उपचार बेको में किया गया. कार दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को जीटी रोड़ पर बेरेकेटिंग कर ट्रक को रोक लिया. चालक मारपीट के डर से बेरेकेटिंग को तोड़ते हुए भागने लगा. इस दौरान औंरा लाइन होटल के पास ट्रक ने एक बाइक सवार को भी अपने चपेट में लिया. इससे बाइक सवारों को हल्की चोटें भी आयीं. दुर्घटना में बाइक ट्रक के पहिये में फंस गयी और ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए करीब दो किमी तक ले गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर जीटी रोड गैडा के समीप पकड़ लिया और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने लगे. तभी बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धंनजय कुमार राम, बगोदर थाना प्रभारी अपने पुलिस कर्मियों के साथ गैडा पहुंचे और और ट्रक चालक को बचाने का प्रयास किया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण बगोदर पुलिस से ही उलझ पड़े. इस दौरान बगोदर पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गयी. इसमें बगोदर थाना के तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. हालांकि काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल आरोपी ट्रक चालक को भीड़ से हटाते हुए उसे इलाज के लिए बगोदर अस्पताल भेजा गया है. घायल ट्रक चालक महानंद पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

मॉब लिंचिंग करने के फिराक में थी भीड़, पुलिस से भी की धक्का-मुक्की, केस दर्ज

बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धंनजय कुमार राम ने बताया कि दोषी ट्रक चालक के साथ मारपीट कर ग्रामीण मॉब लिंचिंग जैसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. बगोदर पुलिस की ओर से भीड़ को समझाए जाने पर पुलिस के साथ भी भीड़ ने धक्का मुक्की की है. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि इस मामले में जैनुल अंसारी, सिराज अंसारी, गुफरान अंसारी, अख्तर अंसारी, हलीम अंसारी , पिंटू अंसारी, मकसूद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अतहर अंसारी, इस्लाम अंसारी, बाबू मियां समेत एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रथामिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version