Giridih News :मुखिया पति व वार्ड सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी
Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड की ताराजोरी के मुखिया पति रमेश बेसरा और वार्ड सदस्य गोविंद तुरी को बुधवार की दोपहर एक ही अनजान नंबर से जान से हाथ धोने की धमकी दी गयी है.
बेंगाबाद. ताराजोरी के मुखिया पति रमेश बेसरा और वार्ड सदस्य गोविंद तुरी को बुधवार की दोपहर एक ही अनजान नंबर से जान से हाथ धोने की धमकी दी गई है. मुखिया पति ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. उक्त नंबर की जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गयी है.
अपराधी ने की गाली-गलौज
आवेदन में रमेश बेसरा ने कहा है कि बुधवार की दोपहर को एक अंजान नंबर से उसे एक काॅल आया. काॅल में उसकी जानकारी मांगी गयी. नाम पता पूछे जाने के बाद उसके साथ गाली-गलौज की. इधर, बेंगाबाद में अकेला देखे जाने पर जान से मार देने की धमकी दी है. पुनः जब उक्त नंबर पर काॅल किया तो फिर से उसके साथ गाली-गलौज की गयी. इसके कुछ ही देर बाद उसके साथ रहने वाले वार्ड सदस्य गोविंद तुरी के मोबाइल पर उसी अंजान नंबर से फोन आया और उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए जाने से मारने की धमकी दी है.
थाना में हुआ सनहा दर्ज
इधर, आवेदन के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने नंबर की-जांच पड़ताल की. जांच-पड़ताल में पता चला कि उक्त नंबर के व्यक्ति का पता कोलकाता है. ट्रेस करने पर उक्त नंबर देवघर जिले के एक स्थान पर पाया गया. सनहा दर्ज करते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा यह साइबर अपराधी का काॅल है जो अलग अलग नंबरों को फोन कर जाल में फंसाकर रु ऐंठता है. जो व्यक्ति उसके जाल-में नहीं फंसता है, उसके साथ गाली-गलौज व धमकी देना साइबर अपराधियों का सामान्य कार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है