Giridih News:मनरेगा कार्य बंद होने पर मुखिया संघ ने जतायी नाराजगी
Giridih News:गावां प्रखंड मुखिया संघ की बैठक पंचायत सचिवालय गदर में शनिवार को हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कन्हाई राम ने की. इसमें मनरेगा योजना बंद रहने पर नाराजगी जतायी गयी.
गावां प्रखंड मुखिया संघ की बैठक पंचायत सचिवालय गदर में शनिवार को हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कन्हाई राम ने की. बैठक में झामुमो की सरकार बनने पर संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. कहा कि हेमंत सरकार में पंचायत स्तर तक सरकार की योजनाएं पहुंचेगी. प्रखंड की सभी पंचायतों में महीनों से मनरेगा का कार्य बंद रहने पर बीडीओ व बीपीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी. कहा कि मनरेगा का कार्य बाधित रहने से पंचायतों का विकास रुक गया है. बैठक में मुखियाओं का मानदेय कई महीनों से नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया. पूर्व की तरह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की गयी. क्षेत्र में नया राशन कार्ड बनाया व नाम जोड़ना, छूटे लाभुकों को पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि सभी लाभुकों को दिलाने की मांग भी की गयी. कहा गया कि मांगों की पूर्ति नहीं होने पर संघ धरना-प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा. मौके पर अमित कुमार, चंदन कुमार, मेराजुद्दीन, प्रियंका कुमारी, प्रभा देवी, मुन्नी देवी, रूपाश्री सिंह, मो मकसूद समेत अन्य मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है